Poacher Trailer Out: हाथी दांत की तस्करी पर बनी सीरीज `पोचर` का ट्रेलर रिलीज, आलिया भट्ट का है इससे कनेक्शन
Poacher Trailer Out: अमेजन प्राइम वीडियो की नई क्राइम सीरीज `पोचर` का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें दमदार टीम हाथियों से जुड़ी कहानी पेश करती है. सच्ची घटनाओं से प्रेरित `पोचर` का देखिए ट्रेलर.
ओटीटी पर नई क्राइम सीरीज आ रही है जिसका नाम है 'पोचर'. गुरुवार को मेकर्स ने इसका दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है. एमी-पुरस्कार विनिंग फिल्ममेकर रिची मेहता ने इसे पेश किया है. उन्होंने ही 'पोचर' की कहानी भी लिखी है. ये ट्रेलर घने जंगलों में ऐसे सच को खोजने से जुड़ा है जो दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाता भी है और बेचैन भी कर देता है. आइए दिखाते हैं 'पोचर' का ट्रेलर.
'पोचर' की कास्ट की बात करें तो इमसें निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू और दिब्येंदु भट्टाचार्य जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. प्रोडक्शन और फाइनेंस कंपनी क्यूसी एंटरटेनमेंट ने इसे पेश किया है, जिसने जॉर्डन पील की ‘गेट आउट’ और स्पाइक ली की ‘ब्लैकक्लांसमैन’ जैसी हिट फिल्में दी है.
'पोचर' से आलिया भट्ट का कनेक्शन
'पोचर' की खास बात ये है कि इस सीरीज की आलिया भट्टएग्ज़िक्युटिव प्रोड्यूसर हैं. सच्ची घटनाओं पर आधारित क्राइम सीरीज के आठ एपिसोड हैं जो हाथी के दांत का अवैध शिकार करने वाले गिरोह का खुलासा करता है. दर्शक 'पोचर' को मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी में देख सकते हैं.
'पोचर' का प्रीमियर- तारीख और पता
'पोचर' की रिलीज डेट की बात करें तो ये सीधे अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी. 23 फरवरी 2024 से इसे देश दुनिया में दर्शक देख सकेंगे. यानी दर्शकों को अगर 'पोचर' देखनी है तो प्राइम वीडियो का रुख करना होगा.
'पोचर' के ट्रेलर में क्या है खास
Poacher Official Trailer: ये ट्रेलर 'पोचर' की मूल कहानी से पर्दा उठा देता है. जहां हाथियों की निर्मम और लगातार हो रही हत्या की दिल दहला देने वाली हकीकत का पता चलता है. जिसके बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट इस मामले पर जांच शुरू करता है. तब जाकर पता चलता है कि ये काम हाथी दांत का अवैध शिकार करने वाले गिरोह का है. अब ये सीरीज देख ही आप जान पाएंगे कि कैसे पुलिस अधिकारी आरोपियों को पकड़ेंगे और कैसे इस गिरोह का पर्दाफाश होगा.