Pooja Bhatt Hated Salman Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) इन दिनों सलमान खान के शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं. इसी दौरान पूजा भट्ट का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस सरेआम सलमान खान (Salman Khan) के लिए अपनी नफरत कबूलती हुईं नजर आ रही हैं. जी हां...1995 के एक इंटरव्यू में पूजा भट्ट (Pooja Bhatt Movies) ने कहा था कि वह मानती हैं कि कुछ कारणों से वह एक-दूसरे से नफरत करते थे, वह साथ नहीं थे और उनके बीच एक महान 'जंग' बन गई थी...!


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब पूजा भट्ट ने कबूली सलमान खान के लिए नफरत!


एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt Interview) ने साल 1995 में स्टारडस्ट को एक इंटरव्यू दिया था. जहां पूजा भट्ट ने बताया था कि वह इस बात से सहमत हैं कि सलमान और वह शुरुआत में अजीब कारणों से एक-दूसरे से नफरत करते थे. पूजा भट्ट ने साथ ही कहा था- हम बस साथ नहीं थे और यह हमारे बीच एक महान 'वॉर' बन गया. पूजा भट्ट ने कहा था- उन्हें लगता है कि यह इसलिए शुरू हुआ क्योंकि उन्होंने सलमान की फिल्मों में काम नहीं किया, लेकिन अब उनके बीच बहुत अच्छी बनती है. सच में वह एक बड़ी हैप्पी फैमिली हैं.


सोहेल खान संग रिलेशनशिप में थीं पूजा भट्ट!


एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो एक समय पर पूजा भट्ट और सलमान खान (Salman Khan Brother) के भाई सोहेल खान (Sohail Khan) एक सीरियस रिलेशनशिप में थे. लेकिन किन्हीं कारणों से पूजा भट्ट और सोहेल का रिश्ता टूट गया. फिर सोहेल खान ने साल 1998 में सीमा खान से शादी कर ली थी. तो वहीं पूजा भट्ट (Pooja Bhatt Marriage) ने साल 2003 में मनीष मखीजा से शादी की थी. फिर पूजा औऱ मनीष ने करीब 11 साल बाद तलाक ले लिया था. फिलहाल पूजा भट्ट बिग बॉस ओटीटी 2 में खूब सुर्खियां बटोरती नजर आ रही हैं.