BJP में शामिल होने के सवाल पर प्रकाश राज ने किया ऐसा ट्वीट, सोशल मीडिया पर लूट लिया मजमा!
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीते कई दिनों से एक्टर प्रकाश राज का नाम सुर्खियों में था. ऐसी अटकलें थीं कि प्रकाश राज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इन अफवाहों के बीच प्रकाश राज ने ऐसा बयान दिया है जो बवाल काट रहा है.
Prakash Raj on BJP: साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड पर राज करने वाले एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) हर मामले में अपनी बेबाक राय रखते हैं. फिर चाहे वो राजनीतिक मुद्दा ही क्यों ना हो. बीते कुछ वक्त से ऐसा अटकलें लगाई जा रही थीं कि बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले ये अभिनेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. लेकिन इन अटकलों के बीच प्रकाश राज ने ऐसा ट्वीट किया जो मिनटों में वायरल हो गया. इस ट्वीट में प्रकाश राज ने खुलेआम राजीनितिक पार्टी पर तंज कसा है.
ट्वीट ने मचाया बवाल
तमाम अटकलों के बाद प्रकाश राज ने एक लाइन का ऐसा ट्वीट कर दिया कि सोशल मीडिया पर खलबली मच गई. प्रकाश राज ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच सटायर के तौर पर ट्वीट किया है. प्रकाश राज का ये ट्वीट उस ट्वीट का जवाब है, जो अब लोगों का ध्यान खींच रहा था. इस ट्वीट में लिखा था- 'प्रकाश राज शाम 3 बजे बीजेपी ज्वाइन करेंगे.' इसी ट्वीट का जवाब देते हुए एक्टर ने चुप्पी तोड़ी और लिखा- 'मुझे ऐसा लगता है कि उन्होंने कोशिश की...लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वो इतने अमीर नहीं है कि मुझे खरीद सकें. आप लोगों को क्या लगता है दोस्तों?'
कपिल शर्मा की ब्लैक शर्ट तो कांटा लगा गर्ल के कूल लुक ने किया इंप्रेस, देखिए बाकी का एयरपोर्ट Look
लोकसभा चुनाव पर क्या बोले प्रकाश राज?
इस साल जनवरी में प्रकाश राज केरला लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए थे. इसी दौरान इन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी बयानबाजी की थी. एक्टर ने उस वक्त कहा था- 'मेरे पीछे तीन राजनीतिक पार्टियां पड़ी हुई हैं ताकि मैं लोकसभा चुनाव 2024 में उनका कैंडिडेट बन जाऊं. ऐसा विचारधारा की वजह से नहीं बल्कि इसलिए क्योंकि मैं केंद्र सरकार का आलोचक हूं.'
रणबीर कपूर के बाद एक और 'एनिमल' एक्टर ने खरीदी चमचमाती कार, कीमत 75 लाख
डेढ़ साल की राहा हैं सबसे अमीर स्टार किड! मिला 250 करोड़ का बंगला
पहले भी कई बार कर चुके बयानबाजी
ऐसा पहली बार नहीं है कि प्रकाश राज ने बीजेपी के ऊपर इस तरह का तंज कसा हो. इससे पहले भी प्रकाश राज कई बार इस तरह की बयानबाजी कर चुके हैं. कुछ बयान तो ऐसे हैं जिस पर खूब बवाल मचा था. अपने एक बयान में प्रकाश राज ने कहा था- 'मैं कोई अवॉर्ड नहीं चाहता. मुझसे न कहें कि अच्छे दिन आएंगे, मैं जाना पहचाना एक्टर हूं, जब आप एक्टिंग करते हैं तो मैं पहचान जाता हूं.' एक और विवादित बयान में प्रकाश राज ने कहा था- 'धर्म, संस्कृति और नैतिकता के नाम पर डर पैदा करना आतंक नहीं है तो क्या है.' वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रकाश राज 'देवरा' और 'पुष्पा 2' में जल्द नजर आएंगे.