साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने आखिरकार वायरल वीडियो पर रिएक्ट कर दिया है. साल 2017 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें वह गोवा में एक शराब की लोकल दुकान यानी ठेके पर दिख रहे थे. हर फैन उनका ये क्लिप देख शॉक्ड रह गया था. अबअल्लू ने बताया है कि आखिर वह क्यों उस दुकान पर गए थे. चलिए बताते हैं पुष्पा 2 के एक्टर की प्रतिक्रिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2: द रूल है, जिसके प्रचार प्रसार के लिए वह एकदम तैयार है. इस बीच वह टॉक शो, अनस्टॉपेबल विद एनबीके सीजन 4 में नजर आए. जहां उन्होंने वायरल क्लिप के बारे में बात की. उन्होंने ये स्वीकार किया कि वह तब शराब की दुकान पर गए थे.


दोस्त के लिए शराब खरीदने गए थे अल्लू
जब 450 करोड़ की नेटवर्थ वाले अल्लू अर्जुन से वायरल वीडियो के बारे में पूछा गया तो अल्लू ने ये स्वीकार किया कि वीडियो में वह ही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह शराब खरीद रहे थे. अल्लू ने आगे साफ किया कि वह अपने दोस्त के लिए शराब खरीद रहे थे.


 अल्लू बनियान और पायजामा पहने दिखे
अल्लू ने बताया कि जिस दोस्त का उन्होंने ज़िक्र किया है, वह भी उनके साथ चैट शो में दिखाई देंगे. यह एपिसोड 14 नवंबर को प्रीमयिर होगा. वायरल वीडियो की बात करें तो ये साल 2017 का है जब गोवा में वह लोकल शराब की दुकान पर दिखे थे. सिक्योरिटी कैमरे में अल्लू बनियान और पायजामा पहने दिखे.


भारतीय फिल्मों का पहला विलेन, जो देश के लिए मरने-मिटने को भी था तैयार, जिस फिल्म को छू देता वो बन जाती ब्लॉकबस्टर


 


पुष्पा 2 कब आ रही है
पुष्पाराज बनकर अल्लू अर्जुन सिनेमागरों में पुष्पा 2 से लौट रहे थे. जिसे एक बार फिर सुकुमार ने रिलीज किया है. अब चंदन तस्करी पर बनी आगे की कहानी को फिल्म में दिखाया जाएगा. जहां उनके साथ रश्मिका मंदाना भी दिखेंगी. फिल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी. मालूम हो, अल्लू अर्जुन ऐसे इकलौते और पहले तेलुगू सुपरस्टार हैं जिन्होंने बेस्टर एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता है. साल 2023 में ही उन्होंने पुष्पा के लिए ये अवॉर्ड अपने नाम किया था.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.