नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे (Radhe) बॉक्स ऑफिस पर कमाल का परफॉर्मेंस दिखा रही है. ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के अलावा दिशा पाटनी (Disha Patani), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने अहम किरदार निभाए हैं. फिल्म के अब तक के कुल बिजनेस की बात करें तो फिल्म ओवरसीज में कुल 14 करोड़ 50 लाख रुपये का बिजनेस अब तक कर चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसी रही चौथे दिन की कमाई?
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन 1 करोड़ 46 लाख रुपये का बिजनेस विदेशों में किया. कोविड के वक्त जब ज्यादातर सिनेमाघर बंद हैं और बहुत कम लोग फिल्म देखने के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं ऐसे में जब राधे (Radhe - Your Most Wanted Bhai) रिलीज हुई थी तो थिएटर्स में इस फिल्म को देखने के लिए भारी भीड़ देखने को मिली.


ZEE5 पर भी देख सकते हैं फिल्म
लोग थिएटर्स के बाहर लाइन लगाकर टिकट लेने का इंतजार करते दिखाई पड़े. हालांकि सलमान खान (Salman Khan) ने अपने उन फैंस का भी ख्याल रखा जो कोविड के चलते अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहते. मेकर्स ने इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज करने के साथ -साथ ZEE5 पर भी रिलीज किया. यानि आप इस फिल्म को थिएटर्स के साथ-साथ घर बैठे ZEE5 पर भी देख सकते हैं.



थिएटर्स में क्यों रिलीज हुई फिल्म?
सलमान खान (Salman Khan) की इस फिल्म की रिलीज बीते काफी वक्त से टाली जा रही थी. कोविड के चलते काफी वक्त तक पोस्टपोन होती रही इस फिल्म की रिलीज से पहले तमाम थिएटर मालिकों ने सलमान खान (Salman Khan) को पत्र लिखकर अपील की थी कि वो अपनी फिल्म को सिनेमाघरों में ही रिलीज करें. दरअसल कोविड के चलते लंबे वक्त तक बंद रहे थिएटर्स की वजह से ओनर्स को काफी नुकसान झेलना पड़ा था.


ये भी पढ़ें


Vicky Kaushal Birthday: अपना सबकुछ दांव पर लगाकर विक्की ने चुनी थी एक्टिंग की राह


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें