Raj Kapoor: बनाई 4 घंटे से लंबी फिल्म, 2 इंटरवल, 11 बड़े एक्टर्स, हुई फ्लॉप तो कपूर खानदान का डूब गया था बाल-बाल कर्जे में
Raj Kapoor Birthday: हिंदी सिनेमा का जिक्र राज कपूर का नाम लिए बिना अधूरा ही समझिए. एक ऐसा कलाकार जिनका पूरा जीवन ही सिनेमा के लिए समर्पित था. आज उनके जन्मदिन पर बताते हैं उस फिल्म के बारे में जो भले ही नहीं चली लेकिन उनके दिल के सबसे करीब थी.
Raj Kapoor Mera Naam Joker: राज कपूर को हिंदी सिनेमा का शोमैन कहा जाता हैं. जिन्होंने अपने करियर में बेहतरीन फिल्मों से बॉलीवुड को एक अलग ही दर्जे पर पहुंचा दिया. लेकिन एक फिल्म ऐसी रही जिसके फ्लॉप होने का सबसे ज्यादा नुकसान कपूर खानदान को हुआ था क्योंकि उस फिल्म के ना चलने से कपूर परिवार का बाल-बाल कर्जे में डूब गया था. ये फिल्म थी मेरा नाम जोकर जो 1970 में रिलीज हुई लेकिन समय से आगे की इस फिल्म को उस वक्त दर्शकों ने नकार दिया.
बड़े-बड़े कलाकारों से सजी थी फिल्म
पहले आपको कहानी समझाते हैं. ये फिल्म थी एक ऐसे शख्स की जिसकी जिंदगी के अलग-अलग फेज को फिल्म में दिखाया गया था. उम्र के हर दौर में उसे प्यार हुआ लेकिन हर बार ही उसका प्यार अधूरा रहा. जिंदगी से थपेड़े खाकर भी वो आगे बढ़ता रहा और हमेशा दूसरों को खुशियां देता रहा. इस फिल्म में उस दौर के जाने माने एक्टर थे. राजकपूर, सिमी ग्रेवाल, मनोज कुमार, पद्मिनी, धर्मेंद्र, राजेंद्र कुमार, दारा सिंह जैसे मंझे हुए कलाकारों के अलावा फिल्म में ऋषि कपूर ने भी पहली बार काम किया था.
4 घंटे से ज्यादा लंबी थी फिल्म
चूंकि सितारे ज्यादा थे और कहानी भी कुछ ऐसी कि इस फिल्म की लंबाई ना चाहते हुए भी 4 घंटे 15 मिनट की हो गई. ऐसे में दर्शक इतनी देर तक स्क्रीन के सामने टिके रहे ये मुश्किल था लिहाजा फिल्म में 2 ब्रेक यानि इंटरवल रखे गए थे. खैर इन सबके बावजूद फिल्म का जादू दर्शकों पर नहीं चला और रिलीज के बाद जो उम्मीद थी वो सारी चकनाचूर हो गईं. ये फिल्म कपूर खानदान के लिए डिजास्टर साबित हुई क्योंकि राज कपूर इसमें आर के स्टूडियो से लेकर बीवी के गहने तक गिरवी रख चुके थे. ऐसे में उनके लिए काफी मुश्किल समय था. क्योंकि कर्जदार अपना पैसा मांग रहे थे और राज कपूर के पास देने के लिए कुछ नहीं था.
दूसरी फिल्म से हुई नुकसान की भरपाई
आखिरकार राज कपूर को इस नुकसान से उबरने का एक रास्ता सूझा. उन्होंने एक रोमांटिक फिल्म बनाने की ठानी. जिसमें घर के बेटे ऋषि कपूर को लॉन्च कर दिया. फिल्म का नाम था बॉबी जो उस जमाने की ब्लॉकबस्टर हिट रही. बस फिर क्या था राज कपूर ने अपना सारा कर्जा उतार दिया. हां...बाद में मेरा नाम जोकर को हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई.