Dilip Kumar-Raj Kapoor Friendship: हिंदी सिनेमा जगत के दो दिग्गज एक्टर जिन्होंने अपनी अदाकारी औऱ दोस्ती के किस्से आज भी मशहूर हैं. जी हां...दिलीप कुमार और राज कपूर की दोस्ती का ऐसा ही एक किस्सा हाल में सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जहां सायरा बानो ने बताया है कि उनकी और दिलीप कुमार की शादी में राज कपूर घुटनों पर चलकर आए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिलीप कुमार और राज कपूर के बीच था भाईयों जैसा प्यार!


सायरा बानो ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपननी और दिलीप कुमार की शादी की अनदेखी फोटो औऱ वीडियो शेयर की हैं. वीडियो में दूल्हा बने दिलीप कुमार के साथ राज कपूर  बैठे दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं अन्य तस्वीरों में दोनों एक्टर मस्ती करते दिख रहे हैं. थ्रोबैक फोटोज के साथ सायरा बानो ने बताया, 'दोनों के बीच के रिश्ते को सिर्फ दोस्ती कहना कुछ कम ही होगा. दोनों एक दूसरे के साथ सुकून में रहते थे. और एक दूसरे के साथ ऐसे-ऐसे राज शेयर करते थे जिससे उनका परिवार भी अनजान होता था. राज जी और साहब दोनों अंत तक साथ थे.' 



दिलीप कुमार की शादी में घुटनों पर गए थे राज कपूर!


सायरा बानो ने अपने इंस्टा पोस्ट में आगे बताया, 'बहुत से लोग नहीं जानते लेकिन उन दिनों जब दिलीप साहब कुंवारे थे, तब राज जी अक्सर उन्हें शादी करने के लिए उकसाते थे. वह कहते थे- शादी क्यों नहीं करता और बाद में हंसते हुए कहते- जिस दिन तू शादी करेगा, घुटनों के बल चल  कर आऊंगा तेरे पास.' सायरा ने आगे लिखा- 'और जिस दिन उनकी और दिलीप कुमार की शादी हुई, उस दिन वह (राज कपूर) अच्छे दोस्त की तरह अपने शब्दों पर कायम रहे.'