एक पति के तौर पर कैसे हैं राजकुमार राव? खुद को दिए 10 में से इतने नंबर; बोले- `कुछ तो कमी होगी...`
Rajkummar Rao: राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 11 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2021 में शादी की थी. दोनों की शादी को अब 3 साल हो चुके हैं. हाल ही में राजकुमार राव ने खुद को पति के तौर पर रेट किया है और उसके पीछे की वजह भी बताई.
Rajkummar Rao Rates Himself As Husband: राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 11 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2021 में शादी की थी. दोनों की शादी को अब 3 साल हो चुके हैं. हाल ही में राजकुमार राव ने खुद को पति के तौर पर रेट किया और काफी सारी बातें भी शेयर की. 2024 राजकुमार राव और पत्रलेखा के लिए बेहद खास रहा. राजकुमार ने ‘श्रीकांत’, ‘मिस्टर एंड मिसेज माहि’, ‘स्त्री 2’ और ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता.
तो वहीं, पत्रलेखा ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ में नजर आईं. अनुभव सिन्हा ने डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में पत्रलेखा ने एक फ्लाइट अटेंडेंट का किरदार निभाया जो अपने बीमार पिता की चिंता में रहती है. इंस्टाग्राम पर, राजकुमार ने अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए कहा कि उनको पत्रलेखा को बहुत गर्व है. हाल ही में एक मीडिया हाउस के साथ बातचीत में राजकुमार ने बताया कि वे एक-दूसरे की तारीफ करने से कभी नहीं चूकते, लेकिन आलोचना में भी पीछे नहीं रहते. उन्होंने कहा, 'वो मेरी सबसे ईमानदार क्रिटिक्स हैं'.
एक्टर पत्नी होने के फायदे
एक्टर ने बताया, 'मेरे काम की पहली दर्शक अक्सर वही होती हैं. अगर उन्हें मेरा काम पसंद आता है, तो ये मेरे लिए बड़ी बात होती है. वे बहुत समझदार हैं और सिनेमा को गहराई से समझती हैं. वे कभी मुझे खुश करने के लिए कुछ नहीं कहतीं और मैं उनकी राय पर विश्वास करता हूं'. राजकुमार ने बताया कि एक्टर पत्नी होने का सबसे बड़ा फायदा है कि दोनों को एक जैसा सिनेमा पसंद है. उन्होंने बताया, 'हम एक-दूसरे के काम पर कंस्ट्रक्टिव क्रिटिसिज्म करते हैं. यही मजा है, जब आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो'.
IC 814 में पत्रलेखा की अदाकारी
उन्होंने बात करते हुए कहा, 'खासकर सिनेमा के लिए उतना ही जुनूनी हो. वे परफॉर्मेंस को बहुत अच्छे से समझती हैं और हमारी चर्चा हमें बेहतर बनाने में मदद करती है'. राजकुमार ने पत्रलेखा के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि उनका काम उनके लिए ‘स्टडी’ जैसा था. उन्होंने बताया, 'खासकर वो सीन, जब वे फोन कॉल की बात करती हैं, बेहद खूबसूरत था. मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा कैसे किया. उनकी परफॉर्मेंस बेमिसाल थी, जिसे हर कोई नहीं कर सकता'. दोनों ने पहले ‘सिटीलाइट्स’ और ‘बोस: डेड/अलाइव’ में साथ काम किया है.
पति के तौर पर खुद को देते हैं 9 नंबर
इतना ही नहीं, पत्रलेखा के पति के तौर पर खुद को नंबर देते हुए राजकुमार ने कहा, 'मैं खुद को 9 नंबर दूंगा. 10 कहने वाला था, लेकिन सोचा कि मुझमें भी कुछ कमियां होंगी. सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है'. साथ ही उन्होंने इस साल 2024 के सबसे यादगार पल के बारे में बात करते हुए बताया, 'हमने दो नए पप्पी लिए, लेकिन कुछ महीनों बाद गागा नाम के पप्पी की मौत हो गई. ये बेहद दुखद था. हालांकि उन्हें अपने जीवन में लाना खुशी का पल था, लेकिन इस घटना ने हमें झकझोर दिया'.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.