2025 में बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी 'फतेह' और 'गेम चेंजर', क्लैश पर आया सोनू सूद का रिएक्शन; बोले- ‘चिरंजीवी ने कहा कि वे...’
Advertisement
trendingNow12574991

2025 में बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी 'फतेह' और 'गेम चेंजर', क्लैश पर आया सोनू सूद का रिएक्शन; बोले- ‘चिरंजीवी ने कहा कि वे...’

Sonu Sood Film Fateh: सोनू सूद को उम्मीद है कि 'गेम चेंजर' राम चरण के लिए 'गेम चेंजर' साबित होगी. साथ ही उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर होने वाली क्लैश को लेकर भी बात की. इसके अलावा उन्होंने अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की मेगा बॉक्स ऑफिस सक्सेस के बारे में भी बात की. 

Sonu Sood On Fateh Vs Game Changer Clash

Sonu Sood On Fateh Vs Game Changer Clash: सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण की 'गेम चेंजर' अगले साले यानी 10 जनवरी, 2025 को एक साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इससे पहले, दोनों स्टार्स तेलुगु फिल्म 'आचार्य' में साथ काम कर चुके हैं. जिसमें उनके साथ साउथ मेगास्टार चिरंजीवी भी नजर आए थे. और उन्होंने उस फिल्म को प्रोड्यूज भी किया था. 'फतेह' सोनू की पहली फिल्म है जिसमें वे राइटर, निर्देशक और निर्माता के तौर पर भी अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं. वहीं, 'गेम चेंजर' में राम के साथ कियारा आडवाणी नजर आने वाली हैं. 

इस फिल्म का डायरेक्शन शंकर ने किया है और निर्माता के तौर पर दिल राजू जैसा बड़ा नाम शामिल है. हालांकि, सोनू सूद को बॉक्स ऑफिस पर इस क्लैश को लेकर कोई चिंता नहीं है. हाल ही में एक न्यूज पोर्टल से बात करते  हुए उन्होंने कहा, 'अच्छी फिल्में हमेशा चलती हैं. कई बार एक दिन में दो-तीन फिल्में रिलीज होती हैं और सब अच्छा करती हैं'. उन्होंने बताया कि चिरंजीवी ने भी 'फतेह' को पूरा सपोर्ट दिया है. उन्होंने बताया, 'मैंने हाल ही में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर चिरंजीवी सर से मुलाकात की'. 

क्लैश को लेकर नहीं कोई चिंता 

उन्होंने बताया कि मेगास्टार ने 'फतेह' का ट्रेलर देखकर कहा कि ये कुछ नया और शानदार है! इसके साथ ही सोनू ने 'गेम चेंजर' की टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'चिरंजीवी सर ने कहा, ‘मैं इस फिल्म को प्रमोट करना चाहता हूं. बताओ, कब करना है’. ये सिनेमा की खूबसूरती है. सभी को एक-दूसरे से प्यार और सपोर्ट देना चाहिए. मैं चाहता हूं कि हर फिल्म अच्छा करे. जब हमारी फिल्में अच्छा करती हैं, तो हम सभी का भला होता है'. इस बीच, बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का दबदबा भी जारी है. 

Bigg Boss 18: कशिश-अविनाश की लड़ाई पर फूटा करण वीर का गुस्सा, बोले- मेरी बहन होती तो थप्पड़...

'पुष्पा 2' के महा सक्सेस की तारीफ

हालांकि, इसको लेकर भी सोनू सूद को किसी तरह का कोई दबाव महसूस नहीं हो रहा. उन्होंने कहा, ''पुष्पा 2' ने मेहनत और ईमानदारी से काम करने की अहमियत फिर से साबित की है. कहानी सही तरीके से कहने की कोशिश करना ही सबसे जरूरी है. इसके बाद सब दर्शकों पर निर्भर करता है'. सोनू ने बताया कि 'फतेह' उनके लिए तीन साल की मेहनत का नतीजा है. इस फिल्म को बनाने के आइडिया के बारे में उन्होंने बताया, 'मुंबई आते समय मैंने कभी नहीं सोचा था कि फिल्म निर्देशक बनूंगा'. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

राइटर और डायरेक्टर के तौर पर कर रहे शुरुआत 

उन्होंने बताया, 'लेकिन मैं खुद को बेहतर तरीके से पेश करना चाहता था. इतने सालों में अलग-अलग भाषाओं और निर्देशकों के साथ काम करके मैंने बहुत कुछ सीखा. जब लगा कि अब मैं तैयार हूं, तो अपनी फिल्म बनाने का फैसला लिया'. बता दें, इस फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस, नसीरुद्दीन शाह, विजय राज और दिब्येंदु भट्टाचार्या जैसे सितारे नजर आएंगे. फिल्म की कहानी साइबर क्राइम सिंडिकेट जैसी गंभीर समस्या के ईद-गिर्द घूमती है. इस फिल्म को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

Trending news