नई दिल्ली: 'रंग दे बसंती', 'दिल्ली 6' और 'भाग मिल्खा भाग' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अपकमिंग फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' 14 दिसंबर हो रिलीज होगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है. वर्ल्ड टॉयलेट डे पर इस फिल्म पर इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म के इस पोस्टर में एक छोटा बच्चा नजर आ रहा है जो टॉयलेट की तरफ इशारा कर रहा है. उस बच्चे के साथ उसकी मां भी दिखाई दे रही है. जो काफी खुश नजर आ रही है. इसके अलावा पोस्टर में मां- बेटे के पीछे दिखाई गई दीवार पर एक टॉयलेट का चित्र बना हुआ है. इस फिल्म में नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी मराठी एक्ट्रेस अंजली पाटिल मां का किरदार निभा रही हैं.


इससे पहले राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने फिल्म के इस पोस्टर को ट्वीट कर शेयर किया था. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'फिल्म का पहला पोस्टर... वर्ल्ड टॉयलेट डे पर... मेरी अर्जी आपकी मर्जी'.  



क्या है फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी झुग्गी में रहने वाले एक लड़के के बारे में है, जो अपनी मां के लिए शौचालय बनवाना चाहता है. फिल्म में दिखाया गया है कि 8 साल का बच्चा अपनी मां की सुरक्षा चाहता है और इसलिए शौचालय बनवाना चाहता है. फिल्म में एक ऐसा दृश्य भी है, जिसमें बच्चे प्रधानमंत्री से मिलने के लिए रवाना होते हैं. इस विशेष दृश्य को दिल्ली जाने वाली ट्रेन में फिल्माया गया है. वहीं राकेश ओमप्रकाश ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि यह फिल्म महात्मा गांधी से प्रेरित है.


बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें