अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर राम गोपाल ने कसा तंज! तेलंगाना सीएम को कहा शुक्रिया; बोले- `ये सब तो बस..`
Ram Gopal Varma: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन शुक्रवार को गिरफ्तारी के बाद शनिवार को जेल से रिहा हो गए, लेकिन अभी भी इस मामले में चर्चा में बने हुए हैं. अब उनकी गिरफ्तारी पर फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया.
Ram Gopal Varma On Allu Arjun Arrest: 5 दिसंबर को ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज से पहले 4 दिसंबर को स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उसका 8 साल बेटा अस्पताल में वेटिलेटर सपोर्ट पर है. इस घटना के चलते शुक्रवार को तेलंगाना पुलिस ने साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, उसी दिन उन्हें जमानत भी मिल गई थी, लेकिन फिर भी उनको एक रात जेल में बितानी पड़ी थी.
हालांकि, शनिवार को बाहर आए थे. उनकी गिरफ्तारी के बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स उनसे मिलने उनके घर पहुंचे. वहीं, कुछ लोगों ने उनकी गिरफ्तारी पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी. अब इस लिस्ट में में फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा का नाम भी शामिल है. जो अक्सर ही हर मद्दे को लेकर अपनी बेबाक राय सोशल मीडिया पर रखते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी का धन्यवाद किया है. उनका कहना है कि ये सब पहले से ही प्लान किया गया था.
राम गोपाल वर्मा ने कसा तंज!
उनका मानना है कि ऐसा करने से ‘पुष्पा 2’ के कलेक्शन को बढ़ाया जा सकता है. राम गोपाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इस बार उन्होंने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अल्लू अर्जुन के साथ ऐसा क्यों किया? ये सभी के लिए चौंकाने वाला है. हालांकि, मुझे लगता है कि ये कदम इसलिए उठाया गया होगा, ताकि ‘पुष्पा 2’ के दूसरे हफ्ते की कमाई को बढ़ावा देने के लिए अल्लू अर्जुन को और पब्लिसिटी मिल सके'. इसके अलावा भी उन्होंने कुछ और ट्वीट्स किए हैं.
इसलिए किए गए अल्लू अर्जुन गिरफ्तार
उन्होंने आगे लिखा, 'ये दिखाता है कि राज्य ने जानबूझकर मामला कमजोर तरीके से पेश किया, ताकि आरोपी को कुछ ही घंटों में जमानत मिल जाए और वे ज्यादा समय तक बॉक्स ऑफिस पर हिट बने रहे, जिससे उसकी लोकप्रियता और भी बढ़ जाए. तेलंगाना राज्य की प्रतिष्ठा को ‘पुष्पा 2’ के शानदार कलेक्शन की तरह ऊंचा बनाए रखने के लिए रेवंत रेड्डी जी का धन्यवाद'. अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी मामले में मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस मामले में राज्य सरकार का कोई जुड़ाव नहीं है, बस कानून अपना काम कर रहा है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.