Amrit Sagar on Ranbir Kapoor Ramayan: रणबीर कपूर की 'रामायण' मच अवेटिड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. दरअसल, इस फिल्म को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ है, जिसकी वजह से इसे लेकर काफी चर्चा है. इस फिल्म को लेकर कई लोग अपनी-अपनी राय भी दे रहे हैं. रामानंद सागर की 'रामायण' में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी और माता सीता का किरदार करने वाली दीपिका चिखलिया ने अपनी राय रखी थी. अब रामानंद सागर के पोते अमृत सागर ने भी इस फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमृत सागर (Amrit Sagar) ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की 'रामायण' पर रिएक्ट किया और साथ ही सभी से सभी से हिंदू पौराणिक महाकाव्य पर 'ईमानदारी से' फिल्में/शो बनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि रामायण (Ramayan) हर किसी को बनानी चाहिए, क्यों नहीं? रामायण पर किसी का कॉपीराइट नहीं है.''


इस टीवी एक्ट्रेस का वजन है सिर्फ 25 किलो? सीक्रेट बताने से किया मना, फैन्स ने उठाए सवाल


'यह राम की कहानी है, इसीलिए इसका नाम रामायण रखा गया है'
उन्होंने आगे कहा, ''लेकिन इसके साथ मेरी एकमात्र बात यह है कि इसे ईमानदारी से करें. रामायण को इस तरह बनाने का प्रयास न करें कि 'अब मैं इस व्यक्ति के दृष्टिकोण से, या उस व्यक्ति के दृष्टिकोण से रामायण बनाऊंगा. रामायण वो नहीं है. यह राम की कहानी है, इसीलिए इसका नाम रामायण रखा गया है.'' अमृत सागर ने कहा, ''इस देश में सदियों से रामलीलाएं होती आ रही हैं. और वे कहानी का पूरी तरह से अनुसरण करते हैं.''


अर्जुन रामपाल की बेटियां हो गईं इतनी बड़ी, Ex वाइफ का भी बदल गया इतना लुक


' मुझे नहीं पता कि लोग उन्हें राम के रूप में कितना स्वीकार करेंगे'
बता दें कि अमृत सागर का यह बयान सुनील लहरी के कमेंट के कुछ ही दिनों बात आया है, जिन्होंने कहा था कि लोग रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को भगवान राम के रूप स्वीकार नहीं करेंगे, खासकर 'एनिमल' के बाद.  सुनील लहरी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, ''मुझे उनका लुक अच्छा लगा. यह बहुत अच्छा है और वह बहुत स्मार्ट है, इसलिए वह उस भूमिका में परफेक्ट लगेंगे. लेकिन, मुझे नहीं पता कि लोग उन्हें राम के रूप में कितना स्वीकार करेंगे.'' 



'एनिमल जैसा कुछ करने के बाद भगवान राम की भूमिका में देखना बहुत मुश्किल'
सुनील लहरी ने कहा था, ''उन्हें अपने परफॉर्मेंस को पूरी तरह से हटाना और इसके साथ सामने आना होगा. खासकर हाल ही में 'एनिमल' जैसा कुछ करने के बाद लोगों के लिए उन्हें बिल्कुल विपरीत भगवान राम की भूमिका में देखना बहुत मुश्किल होगा.'' बता दें कि रामानंद सागर की 'रामायण' पहली बार 1987 में प्रसारित हुई थी. इस पौराणिक धारावाहिक में अरुण गोविल ने भगवान राम की भूमिका निभाई थी. और इसे आज भी उन शो और फिल्मों के लिए बेंचमार्क माना जाता है, जो रामायण पर आधारित हैं.