Watch RK Tapes: 'शमशेरा' (Shamshera) की रिलीज से पहले, यशराज फिल्म्स इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहा है, जिसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) मुख्य भूमिकाओं में हैं. शुक्रवार यानी आज फिल्म के मेकर्स ने रणबीर का एक नया वीडियो जारी किया है. वीडियो आरके टेप RK Tapes) सीरीज का हिस्सा है जिसे वाईआरएफ ने गुरुवार को शुरू किया था. एपिसोड 2 में, वीडियो की शुरुआत रणबीर कपूर के साथ होती है जो लिबर्टी सिनेमा में बैठे हुए हैं. वो अपने ऑनस्क्रीन आइडल अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को देखते हैं. 


अमिताभ और शाहरुख बनना चाहते थे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रणबीर ये कहते हुए वीडियो शुरू करते हैं कि 'मैं अमिताभ बच्चन बनाना चाहता था. जवान हुआ, तब शाहरुख खान बनना चाहता था और आखिरकार रणबीर कपूर बनना पड़ा'. वहीं, रणबीर ने खुलासा किया कि बड़े होने के दौरान उन्हें हिंदी फिल्मों का शौक था और वो अक्सर हीरो की नकल किया करते थे. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि जब वो एक एक्टर बन गए तब वो उस तरह की फिल्मों का चुनाव नहीं कर सके जैसी उनके आइडल्स ने चुनी थीं. 



 


पिता ने कही थी रणबीर के लिए ये बात


 


इस वीडियो में रणबीर कपूर ने ये भी बताया कि कैसे उनके दिवंगत पिता और एक्टर ऋषि कपूर ने उनसे कहा था कि उनकी फिल्में अच्छी हैं, लेकिन वो उन्हें नेशनल स्टार नहीं बना पाएंगी. इसके अलावा ये बताते हुए कि वो अपने आदर्श अमिताभ बच्चने और शाहरुख से प्यार करते हैं, रणबीर ने कहा, 'अगर मैं उन स्टार्स 2 प्रतिशत भी कर सकता हूं जो वे हैं तो मेरी लाइफ सेट हो जाएगी.' खैर, आपको बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' 22 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओ में रिलीज होगी. 


यह भी पढ़े- Bigg Boss 7 की Sofia Hayat हुईं अस्पताल में भर्ती, हालत देख डर जाएंगे; लड़कियां न करें उनके जैसी गलती


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक