Randhir Kapoor: सिनेमाजगत के शो मैन कहे जाने वाले राज कपूर के बड़े बेटे रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) 76 साल के हैं. रणधीर ने बॉलीवुड में कई सारी फिल्मों में काम किया. लेकिन एक वक्त रणधीर कपूर की जिंदगी में ऐसा आया जब उनके पास करिश्मा कपूर और करीना कपूर की फीस भरने तक के पैसे नहीं थे. ये 80 के दशक की बात है. करियर का नीचे गिरता ग्राफ ना केवल रणधीर कपूर के लिए पर्सनली बल्कि प्रोफेशनी भी तकलीफ देने वाला था. जानिए रणधीर कपूर से जुड़ा उनकी लाइफ का ये अहम किस्सा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज कपूर ने अपने प्रोडक्शन हाउस में नहीं दिया काम
रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) के पिता राज कपूर (Raj Kapoor) सिनेमाजगत में ऐसा सितारा है जिन्हें लोग आज भी उनकी अदाकारी के लिए जानते हैं. लेकिन क्या आपको पता है राज कपूर ने अपने बड़े बेटे रणधीर कपूर को अपने प्रोडक्शन हाउस में काम करने की परमीशन नहीं दी थी. उनका मानना था कि रणधीर कपूर आरके स्टूडियो के मालिक थे. लिहाजा वो वहां पर काम नहीं सीख पाएंगे. जिसके बाद उन्होंने पिता राज कपूर की सलाह पर डायरेक्टर लेख टंडन को असिस्ट कर अपने करियर की शुरुआत की थी.


 



 


इस फिल्म से किया था डेब्यू
रणधीर कपूर ने साल 1971 में आई फिल्म 'कल आज और कल' से बतौर लीड एक्टर सिनेमाजगत में डेब्यू किया था. इस फिल्म में रणधीर कपूर के साथ उनकी लीड एक्ट्रेस बबीता थी. दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और 6 नवंबर 1971 में रणधीर ने बबीता संग शादी कर ली. शादी के चार साल करिश्मा का जन्म हुआ और उसके बाद करीना का जन्म हुआ.


नीचे गिरते करियर ग्राफ ने तबाह किया सब
सब कुछ ठीक चल रहा था.लेकिन 80 के दशक में रणधीर कपूर का करियर ग्राफ लगातार नीचे गिरने लगा. उनकी बॉक्स ऑफिस पर लगातार फिल्में फ्लॉप होती रहीं. जिसकी वजह से रणधीर कपूर ने खुद को शराब में डुबो दिया था. लिहाजा रणधीर की आर्थिक हालत काफी खराब हो गई थी और बेटियों की फीस चुकाने तक के पैसे नहीं थे. यहां तक कि एक इंटरव्यू में रणधीर ने ये भी कहा था कि उनके पास वाइफ बबीता के खर्चे उठाने तक के पैसे नहीं थे.


 



 


अलग हो गईं बबीता
रणधीर कपूर ने अपने करियर पर फोकस करना पूरी तरह से बंद कर दिया था.इसके बाद बबीता और रणधीर का रिश्ता इतना खराब हो गया था कि बबीता दोनों बेटियों को लेकर अलग रहने लगीं. ये दोनों अब भी अलग रहते हैं लेकिन कभी भी तलाक नहीं लिया.


 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे