नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड की खबर के बाद से उनके बारे में कई बड़ी जानकारियां सामने आई हैं. इस मामले ने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस मामले के बाद से जहां एक तरफ कंगना रनौत जैसे स्टार्स ने नेपोटिज्म (Nepotism) पर भी चर्चा तेज कर दी है. वहीं अब उनकी बहन और मैनेजर  रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की निजी जिंदगी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने एक पोस्ट करके बताया है कि आखिर सुशांत और उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का ब्रेकअप क्यों और किसके कारण हुआ था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने भी सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट शेयर किया है. रंगोली ने इस पोस्ट में सुशांत के दोस्त संदीप एस सिंह की पोस्ट को आधार बनाकर लिखा है. जिसमें संदीप ने लिखा था कि सिर्फ अंकिता ही उन्हें बचा सकती थीं. इस लंबी पोस्ट में रंगोली ने लिखा है, 'बिल्कुल सही लिखा संदीप, उन्होंने अपने लिए एक बड़ा महंगा पीआर हायर किया था. जो मूवी माफियाओं के लिए काम करती थी. उन्होंने सुशांत को कहा कि उन्हें अपने लिए कोई दूसरा पार्टनर तलाश करना होगा. यहां लोग प्यार नहीं करते, क्योंकि यहां लोग सिर्फ ब्रांडिंग के लिए प्यार में होते हैं. अपने लिए अलग ब्रांड बनाओ.'



इसके आगे रंगोली ने लिखा है, 'उनके महंगे पीआर ने कहा कि यह वह समय है, जब तुम्हें अपनी कमजोरियों को भूलना होगा और किसी सुपर मॉडल को डेट करना होगा. रणवीर या रणबीर की तरह, किसी ऐसे से कनेक्शन बनाओ, जो बड़े फिल्मी बैकग्राउंड से आता हो. ये तुम्हारी इमेज के लिए ठीक नहीं है कि तुम किसी टीवी एक्ट्रेस के साथ मलाड में रहते हो. तुम्हे लंबी रेस में शामिल होना है तो उनकी तरह चलो, उनकी तरह बर्ताव करो. नहीं तो तुम स्ट्रगलिंग एक्टर बनकर रह जाओगे.'


रंगोली की बात यहीं खत्म नहीं हुई. उन्होंने इसके आगे लिखा, 'अंकिता और सुशांत ने नया घर खरीदा था, लेकिन वह उन्हें छोड़कर चले गए. इससे अंकिता बुरी तरह टूट गई थीं. लेकिन, उन लोगों ने उसकी बैकबोन तोड़ दी थी. वह बांद्रा शिफ्ट हो गया और नकली दोस्तों ने उसे घेर लिया. उसने किसी सुपरमॉडल को डेट करना शुरू किया, लेकिन वह खुद कहीं खो गया. जब एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मुझे यह बहुत पहले पता चला तो मैंने सोचा यह कितने दिन काम करेगा. वही हुआ, इससे मतलब नहीं कि उन्होंने उसे स्वीकार नहीं किया. उनकी रणनीति काम आई. उस फेक पीआर और दोस्तों ने उसे छोड़ दिया. वह अकेला और डिप्रेस्ड रह गया. उन्होंने इस मौके का इस्तेमाल किया और उसे बैन करके उसे प्रताड़ित किया. तुम सही हो, काश वहां इन सब को रोका जा सकता.'


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 


ये भी देखें-