नई दिल्ली : कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के पांव आजकल जमीन पर नहीं हैं. 'पंगा' रिलीज हो चुकी है, जिसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. दूसरा, कंगना को पद्म पुरस्कार (Padma Shri) मिलने जा रहा है. बॉलीवुड में अपनी राय बेबाकी से रखने वाली कंगना को बधाई देने का सिलसिला भी जारी है. महेश भट्ट पर कई बार निशाना साध चुकी कंगना को अब आलिया भट्ट ने बधाई भेजी है. कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि ये देखो आलिया जी ने भी कंगना को फूल भेजे हैं, कंगना का पता नहीं, लेकिन मुझे बहुत मजा आ रहा है. इस पर लोग भी खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई आलिया भट्ट के बड़प्पन की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ रंगोली को राय दे रहे हैं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले कंगना की बहन रंगोली ने 'गली बॉय' में आलिया की परफॉर्मेंस को एवरेज बताया था. इस पर आलिया ने कहा था कि मुझे इन सब चीजों में नहीं पड़ना है. मैं पॉजिटिव रहना चाहती हूं और मेहनत से काम करना चाहती हूं. मैं हर दिन अपने आप में सुधार करना चाहती हूं. हर किसी को अपनी बात कहने का हक है. मैं अपनी बात करूं तो मैं चुप रहूंगी. 


रंगोली ने उनकी मां सोनी राजदान के बारे में कहा था कि कि ये नॉन-इंडियंस जो यहां रह रहे हैं, यहां के लोगों को बेइज्जत कर रहे हैं, असहिष्णुता को लेकर झूठ बोल रहे हैं, नफरत फैला रहे हैं. अब इनका एजेंडा सोचने का वक्त आ गया है. रंगोली ने महेश भट्ट पर भी आरोप लगाए थे. उन्होंने लिखा था कि महेश ने कभी कंगना को ब्रेक नहीं दिया, अनुराग बसु ने दिया. 'वो लम्हे' के बाद जब कंगना ने उनकी लिखी 'धोखा' में काम करने से मना कर दिया तो वह इतना गुस्सा गए कि कंगना पर चिल्लाने लगे थे. 'वो लम्हे' के प्रीव्यू के दौरान उन्होंने कंगना पर चप्पल फेंकी थी. वह पूरी रात रोती रही थी. वह उस वक्त सिर्फ 19 साल की थी.


जब इस मामले पर महेश भट्ट से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कंगना को बच्ची कहते हुए कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि कंगना ने बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में मेरी प्रोडक्शन कंपनी विशेष से शुरुआत की. मैं उनके खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. वह बच्ची है, जिसने हमारे साथ शुरुआत की. सिर्फ इसलिए कि उनकी रिश्तेदार (रंगोली) ने मुझ पर कमेंट किया, मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. हमारी परवरिश और संस्कार हमें हमारे बच्चों पर उंगली उठाने की इजाजत नहीं देते, इसलिए बच्चों के खिलाफ कुछ भी बोलना मुमकिन नहीं. मेरी परवरिश मुझे ऐसा करने से रोकती है. तभी से कंगना रनौत से जुड़े विवाद पर भट्ट परिवार नरम रुख अपनाए हुए हैं.


यह वीडियो भी देखें -