फिल्म के फ्लॉप होने का Rani Mukherjee पर पड़ा था असर, हर फिल्म को कहने लगी थीं ना, 8 महीने तक घर में..
Rani Mukherjee Career: रानी मुखर्जी के करियर में भी उतार चढ़ाव वाला दौर आया. जब उनकी एक फिल्म फ्लॉप हुई तो उन्होंने फिल्में छोड़ घर बैठने की ठान ली थी.
Rani Mukherjee Movies: रानी मुखर्जी 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रहीं. जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया और कई एक्टर्स संग उनकी जोड़ी खूब जमी. लेकिन हर एक्टर की तरह उनके करियर में भी वो दौर आया जब रानी की फिल्में फ्लॉप होने लगीं और इसका फर्क उन पर काफी पड़ा था. एक मल्टी स्टारर और बिग बजट फिल्म के फ्लॉप होने के बाद तो रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) ने फिल्मों को रिजेक्ट करना ही शुरू कर दिया था.
हम बात कर रहे हैं 2002 में आई मुझसे दोस्ती करोगे की. जिसमें करीना कपूर, ऋतिक रोशन और उदय चोपड़ा जैसे सितारे थे. फिल्म बड़े बजट में बनी थी और कहानी भी काफी दिलचस्प थी लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर कमाल ना दिखा सकी और फ्लॉप हो गई. इस फिल्म के फ्लॉप होने से रानी को काफी झटका लगा था. एक इंटरव्यू में उन्होंने रिवील किया कि उस वक्त वो हर स्क्रिप्ट को रिजेक्ट करने लगी थीं और उनकी मां को लगता था कि वो पागल हो गई हैं. उस वक्त रानी ने 8 महीने घर पर बिताए और काम नहीं किया. मीडिया में भी उनके करियर पर बात होने लगी थी.
लेकिन एक फिल्म ने रानी की सोई किस्मत को फिर से जगा दिया वो फिल्म थी साथिया. हालांकि इस फिल्म और रानी से जुड़ा एक और दिलचस्प किस्सा है. दरअसल, रानी ने इस फिल्म के लिए ना कह दिया था. जबकि यश चोपड़ा चाहते थे कि वो ही इस फिल्म को करें. ऐसे में रानी ने अपने मम्मी-पापा को फिल्म को मना करने के लिए यश चोपड़ा के ऑफिस भेजा. लेकिन यहां यश चोपड़ा ने दोनों को कैबिन में बंद कर लिया और रानी को फोन किया कि वो या तो इस फिल्म के लिए हां बोले नहीं तो वो उनके माता-पिता को नहीं छोड़ेंगे. साथ ही उन्हें बताया कि ये फिल्म उन्हें जरूर करनी चाहिए. तब रानी ने इसके लिए हां बोला. और वही हुआ जो होना था. फिल्म जबरदस्त हिट रही.