Ranveer Singh और Deepika Padukone पर छाया डिज्नी फीवर, बन गए मिनी और मिकी माउस
अपनी पत्नी दीपिका के खाना बनाने की स्किल्स की तारीफ करते हुए `मिकी` रणवीर लिखते हैं, `दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है एट द रेट दीपिका पादुकोण`.
नई दिल्ली: बॉलीवुड कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के दिल ओ दिमाग पर इन दिनों डिज्नी का फिवर छाया हुए है. क्योंकि इन स्टार्स ने सोशल मीडिया पर एक नई पोस्ट डालकर अपने भीतर छिपे मिकी और मिनी माउस को फैंस के सामने शो किया है, उनकी ये पोस्ट उनके फैंस को हैरान करने के साथ जमकर मजेदार लग रही है.
रणवीर ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपनी पत्नी और खुद का एक विचित्र कैरिकेचर साझा किया है. इस कार्टून स्केच में रणवीर को एक फूले हुए मिकी माउस के रूप में, जबकि दीपिका को एक स्लिम और ट्रिम मिनी माउस के रूप में दिखाया गया है, मिनीे बनी दीपिका के हाथ में स्पैटुला और नमक का शेकर भी है.
अपनी पत्नी दीपिका के खाना बनाने की स्किल्स की तारीफ करते हुए 'मिकी' रणवीर लिखते हैं, "दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है एट द रेट दीपिका पादुकोण". रणवीर और दीपिका अक्सर सोशल मीडिया पर खुद की मजेदार तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं जो प्रशंसकों को उनके जीवन की झलक दिखाते हैं.
काम को लेकर बात करें तो दीपिका कबीर खान की क्रिकेट ड्रामा '83' में रणवीर के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी. इसके अलावा दीपिका ने शगुन बत्रा की अगली फिल्म भी शुरू की, जिसमें वह अनन्या पांडे के साथ सह-कलाकार हैं. (इनपुट IANS से भी)