`पद्मावती` के ट्रेलर पर लोगों के रिएक्शन से खुश हुए `खिलजी`, कहा..
रणवीर ने पोस्ट में लिखा है, ` उन सभी लोगों का दिल से शुक्रिया, जिन्होंने हमारे ट्रेलर की प्रशंसा की. इस तरह की प्रशंसा अद्भुत और दुर्लभ है.`
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने कहा है कि 'पद्मावती' के पहले ट्रेलर पर लोगों की प्रतिक्रिया देखकर वह बेहद खुश हैं. उन्होंने लोगों की प्रतिक्रिया को अनोखा और दुर्लभ बताया है. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म के ट्रेलर को बॉलीवुड और सोशल मीडिया पर लोगों से काफी प्रशंसा हासिल हुई है. ट्रेलर में शक्ति और जबर्दस्त इच्छाशक्ति का मिश्रण दिखाया गया है. इस फिल्म में सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाने वाले रणवीर सिंह ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट में अपने फैन्स और फॉलोवर्स का उनके प्रेम और प्रशंसा के लिए शुक्रिया अदा किया है. सिंह के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 'रानी पद्मावती' और शाहिद कपूर 'रावल रतन सिंह' का किरदार निभा रहे हैं.
रणवीर ने पोस्ट में लिखा है, ' उन सभी लोगों का दिल से शुक्रिया, जिन्होंने हमारे ट्रेलर की प्रशंसा की. इस तरह की प्रशंसा अद्भुत और दुर्लभ है.' इसके बाद सिंह ने पद्मावती की टीम और अपने निर्देशक भंसाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उनके दृढ़ इरादे का सबूत है. अभिनेता ने लिखा, ' संजय सर काफी निपुण हैं और फिल्मों को बेहद कुशलता से रचनेवाले हैं. उन्होंने फिल्म के लिए लड़ाई लड़ी, काफी कुछ झेला और फिल्म के लिए त्याग किया. इस फिल्म के ट्रेलर की सफलता उनके दृढ़ इरादे का सबूत है.' सिंह फिल्म की शूटिंग के आखिरी दौर में हैं और उन्होंने इस फिल्म को अविस्मरणीय अनुभव बताया है.
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी दर्शकों के प्रेम और समर्थन के लिए आभार जताया है. उन्होंने टि्वटर पर लिखा, ' यह दिन समाप्त होने को आ गया और आज जिस तरह का आनंद महसूस कर रही हूं, मैंने उसके लिए आभार भी प्रकट करना शुरू नहीं किया.' अभिनेत्री ने लिखा, ' मैं कभी-कभी सोचती हूं कि मैंने इतना प्रेम और प्रशंसा हासिल करने के लिए क्या किया है. मैं सिर्फ आप सभी का बेहद शुक्रिया अदा कर सकती हूं.'
बता दें, यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद कई लोग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यहां तक की कई बॉलीवुड स्टार्स भी अब फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
(इनपुट भाषा से भी)