Cannes 2018: दीपिका पादुकोण के हर Look के दीवाने हुए रणवीर, लगाई तारीफों की झड़ी
चाहें दीपिका का गोल्डन लुक हो या फिर उनका पिंक रेड कारपेट लुक, इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह, दीपिका के हर लुक पर तारीफ करने में जरा देरी नहीं कर रहे हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने बेहद अलग-अलग लुक्स से सुर्खियां बटोर रही हैं. दीपिका में इस साल भी लॉरियाल पैरिस की ब्रांड एंबेसडर के तौर पर नजर आ रही हैं. पिछले दो दिनों में दीपिका कान्स में जबरदस्त अंदाज दिखाती दिख रही हैं. उनके फैन्स को उनका कोई लुक पंसद आ रहा है तो किसी फैन को कोई दूसरा लुक. लेकिन कान्स फेस्टिवल में दीपिका के लगभग हर लुक पर तारीफों की बौछार कर रहे हैं उनके बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह.
चाहें दीपिका का गोल्डन लुक हो या फिर उनका पिंक रेड कारपेट लुक, इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह, दीपिका के हर लुक पर तारीफ करने में जरा देरी नहीं कर रहे हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनीं दीपिका अपने हर लुक की एक झलक इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं. ऐसे में रणवीर ने दीपिका के लगभग हर लुक पर कमेंट किया है. रणवीर ने दीपिका को एक लुक पर 'क्वीन' लिखा है तो वहीं एक लुक पर 'डैम हॉट' कमेंट किया है. सिर्फ दीपिका के फोटो ही नहीं बल्कि रणवीर सिंह ने दीपिका की स्टालिस्ट शालीन नथानी के भी शेयर किए कुछ फोटो पर दीपिका की तारीफ की है.
हाल ही में रणवीर सिंह, सोनम कपूर के रिसेप्शन में जबरदस्त तरीके से नाचते और मस्ती करते नजर आए. लेकिन इसी रिसेप्शन की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें रणवीर सिंह होटल की सीढ़ियों पर बैठकर अपने फोन में बिजी नजर आए. ऐसे में सोशल मीडिया पर यह फोटो छा गई और कई फैनपेज ने इसे शेयर करते हुए कहा कि रणवीर दीपिका को मिस कर रहे थे और उन्हीं से चैट करते नजर आए हैं.
दीपिका ने कान्स में शुक्रवार को अपना पहला रेड कारपेट अपीरंस दिया, जिसमें वह पिंक ड्रेस में नजर आईं. दीपिका का यह आउटफिट आशी स्टूडियो का है. इस आउटफिट के साथ उन्होंने अपना लुक बोल्ड मेकअप और हाई बन के साथ कम्पलीट किया. बता दें कि इन दिनों दीपिका और रणवीर सिंह की शादी की खबरें काफी जोरों पर हैं. खबर है कि सोनम कपूर की शादी के बाद बॉलीवुड की यह सुपरस्टार जोड़ी इस साल के आखिर में शादी करने जा रही है.