नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर रैपर बादशाह (Badshah) पर उनके नए गाने 'गेंदा फूल' को लेकर चोरी का आरोप लगा है. अब बादशाह ने इस पर अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि वह इस गाने के असली लेखक तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक बात नहीं बनी. बादशाह के इस नए गाने में चर्चित बंगाली लोकगीत 'बोरोलोकेर बिटी लो' के बोल का इस्तेमाल किया गया है, जिसके लेखक रतन कहार हैं. इसे स्वप्ना चक्रवर्ती (Swapna Chakraborty) द्वारा गाया गया है. अब अपने इस नए गाने में बादशाह ने रतन को कोई भी श्रेय नहीं दिया, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है. अब बादशाह ने इस बात का दावा किया है कि उन्होंने कहार से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन देशभर में लॉकडाउन के चलते उन्हें सफलता नहीं मिल पाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बादशाह ने अपने एक ट्वीट के जरिए कहा, "बंगाली समुदाय के बारे में इतनी अधिक जानकारी प्राप्त करने के बाद, मैं लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं, ताकि इस पूरी स्थिति के साथ न्याय कर सकूं. हालांकि लॉकडाउन के चलते बात नहीं बन पा रही है. रतन कहार के गांव तक पहुंचना भी अभी मुश्किल है, लेकिन मैं कोशिश कर रहा हूं." उन्होंने लोगों से अपील करते हुए आगे लिखा, उनकी तरफ से बात करने वाले किसी भी प्रतिनिधि से मेरा अनुरोध है कि वह कहार तक पहुंचने में मेरी मदद करें, ताकि मुझसे जो कुछ भी संभव हो, मैं वह कर सकूं.'



बता दें, दिग्गज लोकगीत कलाकार रतन कहार इन दिनों पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सिउरी में गरीबी में अपना गुजर बसर कर रहे हैं. बादशाह के साथ वीडियो में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandes) बिलकुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. बादशाह की बात करें तो उन्होंने अब तक कई हिट गाने देकर लोगों का दिल जीता है. गायक और रैपर बादशाह 'डीजे वाले बाबू' और 'पागल है' जैसे सुपर हिट गानों के लिए जाने जाते हैं. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें