Rashmika Mandanna On Viral Memes:  नेशनल क्रश और बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसमें वो एक बार फिर 'श्रीवल्ली' के किरदार में नजर आ रही हैं. ये फिल्म उनकी 2021 की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है. इस फिल्म में रश्मिका ने तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार निभाया है. इस साल ये दूसरी बार है जब रश्मिका ने किसी ‘अल्फा मेल’ की पत्नी का रोल निभाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले उन्होंने पिछले साल 2023 में आई सुपरहिट फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर के अपोजिट यही किरदार प्ले किया था. ऐसे में सोशल मीडिया पर ऐसे कई मीम्स भी बन रहे हैं, जिनमें इन दोनों फिल्मों की फोटो शेयर करते हुए फैंस रश्मिका के लिए ‘नॉर्मल हसबैंड’ की अपील कर रहे हैं, जिसको लेकर एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया, जो फैंस का ध्यान खींच रहा है और साथ ही काफी वायरल भी हो रहा है. वायरल मीम में 'एनिमल' का एक सीन है, जहां रणबीर का किरदार नई नवेली पत्नी गीतांजलि को उसके पिता के बारे में कुछ कहने पर डांटता है. 



रश्मिका ने दिया मजेदार जवाब 


इसके नीचे 'पुष्पा 2' के ट्रेलर के एक सीन की फोटो शेयर की गई है, जिसमें अल्लू अर्जुन यानी 'पुष्पा राज' के सिग्नेचर स्टेप को श्रीवल्ली के पैर से करता है. इस मीम को शेयर करते हुए लिखा है, 'प्लीज रश्मिका मंदाना को एक नॉर्मल पति दीजिए'. रश्मिका ने इस मीम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए बड़ा ही मजेदार कैप्शन लिखा. उन्होंने लिखा, 'इनके दिल सबसे खूबसूरत होते हैं!'. उनके इस जवाब को काफी पसंद किया जा रहा है और नए जोक्स का कारण भी बन गया. हाल ही में रेडिट पर एक मीम काफी तेजी से वायरल हो रहा है.


एक फिल्म में साथ नजर आएंगे सलमान, शाहरुख और आमिर! सुपरस्टार ने खुद किया खुलासा; बताया पूरा प्लान


Rashmika about Ranbir Kapoor and Allu Arjun (insta)
byu/Glad-Ad5911 inBollyBlindsNGossip

खूब वायरल हो रहे मीम्स और जोक्स


रेडिट थ्रेड में एक यूजर ने उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉर्ट शेयर करते हुए लिथा, 'रश्मिका ने काफी दिलचस्प चॉइसेस की हैं - एक वांगा हीरोइन, फिर पुष्पा की श्रीवल्ली, फिर सलमान के साथ और असल जिंदगी में विजय देवरकोंडा को डेट कर रही हैं'. इस पर किसी ने मजाक में कहा, 'थोड़ा बैड बॉय एरा चल रहा है. वैसे विजय असल में मासूम टाइप लगते हैं, बस थोड़े डंब हैं'. वहीं, विजय देवरकोंडा को लेकर एक और यूजर ने लिखा, 'रश्मिका मन ही मन सोचती हैं: विजय मेरा आदमी और फ्यूचर हसबैंड है!'. वहीं, एक फैन ने लिखा, ';चील करो दोस्तों, अभी रश्मिका के पास सीक्वल्स खत्म करने का काम है'.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.