Rasha Thadani On How Trolling Affects Her: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. इन दिनों वो अपने डेब्यू को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. राशा जल्द ही अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म से अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं, जिसको लेकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित हैं और फिल्म की रिलीज का वेट कर रहे हैं. फिलहाल फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी बीच रवीना टंडन और अनिल थडानी की बेटी राशा ने कॉस्मोपॉलिटन इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में सोशल मीडिया पर अपने विचारों के साथ-साथ पैपराजी द्वारा फोटो खींचे जाने के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने ट्रोलिंग को लेकर खुलकर बात की और बताया उनको कैसा लगता है. जब राशा से पूछा गया कि वे एक स्टार किड के फेम से कैसे निपटती हैं? इसके जवाब में राशा ने कहा, 'बड़े होने के दौरान, मां ने हमें सुर्खियों से दूर रखने की कोशिश की और मैं इसके लिए उनकी आभारी हूं'.



स्टार किड के फेम से कैसे निपटती हैं?


राशा ने आगे बताया, 'उस समय हमारा आमना-सामना पैप्स से नहीं हुआ करता था. मैं 17 साल की थी जब मैं अकेली थी. मुझे इसको समझने में थोड़ा समय लगा, लेकिन अब मैं काफी शांत हूं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बढ़ती संख्या के चलते इससे दूर रहना मुश्किल है. जाहिर है, सोशल मीडिया हमारा काम नहीं है. हालांकि, ये मजेदार हो सकता है, लेकिन ये गंदा भी हो सकता है'. इसके बाद राशा से पूछा गया कि क्या ट्रोलिंग ने उन्हें प्रभावित किया है? तो उन्होंने कहा, 'मैं इसके लिए मजबूत हूं'. 


आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा का फ्लाइंग Kiss देते हुए वीडियो वायरल, शाहरुख खान के लाडले का रिएक्शन भी कैद!



ट्रोल्स से ऐसे निपटती हैं राशा थडानी


राशा ने कहा, 'मैं खुद को लकी मानती हूं कि मुझे अभी तक इतना ज्यादा ट्रोल नहीं किया गया है. मैं इस कहावत का पालन करती हूं अगर आपका दिन 100 परसेंट है और कोई चीज इसको 3 परसेंट प्रभावित करती है, तो बाकी 97 परसेंट को प्रभावित न होने दें अगर कुछ ट्रोलिंग जैसा होता है, तो मैं इसे प्रोसेस्ड करने, थोड़ी देर के लिए बुरा महसूस करने, फिर इसके बारे में भूलने और आगे बढ़ने में विश्वास करती हूं लगातार ध्यान करें, क्योंकि ये मेरे मेंटल हेल्थ के लिए अच्छा है और आप ऐसा करते हैं तो आप एक मजबूत इंसान बन सकते हैं'.