बिहार-एमपी से मुंबई तक... महाकुंभ के लिए तीर्थयात्रियों को 26 ट्रेनों का तोहफा, प्रयागराज के करीबी रेलवे स्टेशनों पर होगा ठहराव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2565453

बिहार-एमपी से मुंबई तक... महाकुंभ के लिए तीर्थयात्रियों को 26 ट्रेनों का तोहफा, प्रयागराज के करीबी रेलवे स्टेशनों पर होगा ठहराव

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे खास तोहफा देने जा रहा है. महाकुंभ मेले में आसानी से पहुंच हो, इसके लिए दो दर्जन एक्‍सप्रेस ट्रेनों को अस्‍थाई ठहराव प्रदान करने का फैसला किया है.  

Indian Railways

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं को आसानी से पहुंचने के लिए रेलवे ने खास तैयारी की है. रेलवे प्रयागराज के आसपास वाले तीन स्‍टेशनों पर दो दर्जन से ज्‍यादा एक्‍सप्रेस ट्रेनों का अस्‍थाई ठहराव करने का फैसला किया है. ऐसे में अगर आपभी प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं तो एक्‍सप्रेस ट्रेनों की पूरी लिस्‍ट देख सकते हैं ताकि आसानी से मेला क्षेत्र में पहुंच सकें. 

इन स्‍टेशनों पर रुकेंगी दो दर्जन से ज्‍यादा ट्रेनें
प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. महाकुंभ के दौरान प्रयागराज रेलवे स्‍टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आसपास के स्‍टेशनों पर 26 एक्‍सप्रेस ट्रेनों को अस्‍थाई रूप से रोकने का प्‍लान तैयार कर लिया है. रेलवे के मुताबिक, ये एक्‍सप्रेस ट्रेनें 10 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक प्रयागराज के नैनी, भरतकूप और शिवरामपुर स्‍टेशनों पर दो मिनट तक रुकेंगी.  

इन ट्रेनों का होगा ठहराव 
रेलवे जिन ट्रेनों को ठहराव प्रदान किया है, उसमें लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 10 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलने वाली वाली गाड़ी संख्या 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस, नैनी जंक्‍शन पर 07:33 पर पहुंचकर दो मिनट बाद 07:35 बजे छूटेगी. वहीं, गोरखपुर से चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्‍य तिलक टर्मिनल एक्‍सप्रेस नैनी जंक्‍शन पर 17:00 पहुंचकर 17:02 बजे छूटेगी. 

छपरा एक्‍सप्रेस का ठहराव होगा 
लोकमान्‍य टर्मिनल से 9 जनवरी को चलने वाली 11059 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनल-छपरा एक्‍सप्रेस नैनी जंक्‍शन पर 07:33 बजे पहुंचकर दो मिनट बाद छूटेगी. छपरा से 09 जनवरी से 27 फरवरी, 2025 तक चलने वाली वाली गाड़ी संख्या 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस  नैनी जं. स्टेशन पर 17.00 पहुंचकर 17.02 बजे छूटेगी. दुर्ग से 09 जनवरी से 27 फरवरी, 2025 तक चलने वाली वाली गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस  नैनी जं. स्टेशन पर 10.03 पहुंचकर 10.05 बजे छूटेगी

नौतनवा एक्‍सप्रेस का भी ठहराव होगा
नौतनवा से 11 जनवरी से 22 फरवरी, 2025 तक चलने वाली वाली गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस  नैनी जं. स्टेशन पर 20.43 पहुंचकर 20.45 बजे छूटेगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 09 जनवरी से 27 फरवरी, 2025 तक चलने वाली वाली गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक  टर्मिनल-बलिया एक्सप्रेस, नैनी जं. स्टेशन पर 15.18 पहुंचकर 15.20 बजे छूटेगी. बलिया से 10 जनवरी से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली गाड़ी संख्या 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, नैनी जं. स्टेशन पर 19.48 पहुंचकर 19.50 बजे छूटेगी. 

रक्‍सौल एक्‍सप्रेसव भी रुकेगी 
रक्सौल से 11 जनवरी से 22 फरवरी, 2025 तक चलने वाली वाली गाड़ी संख्या 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल  एक्सप्रेस, नैनी जं. स्टेशन पर 07.33 पहुंचकर 07.35 बजे छूटेगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 13 जनवरी से 24 फरवरी, 2025 तक चलने वाली गाड़ी संख्या 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल  रक्सौल एक्सप्रेस,नैनी जं. स्टेशन पर 15.43 पहुंचकर 15.45 बजे छूटेगी

पुणे-गोरखपुर एक्‍सप्रेस 
पुणे से 09 जनवरी से 27 फरवरी, 2025 तक चलने वाली गाड़ी संख्या 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस नैनी जं. स्टेशन पर 15.43 पहुंचकर 15.45 बजे छूटेगी. गोरखपुर से 11 जनवरी से 22 फरवरी तक चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस नैनी जंक्‍शन पर 00.50 पहुंचकर 00.52 बजे छूटेगी. पुणे से 5 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलने वाली गाड़ी संख्या 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस, नैनी जं. स्टेशन पर 15.43 पहुंचकर 15.45 बजे छूटेगी. 

Trending news