बॉलीवुड में स्टारकिड्स काफी चर्चा में रहते हैं. उनका रहन-सहन हो या फिर उनकी पब्लिक अपीरियंस, सबकुछ खूब चर्चा में रहता है. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं स्टारकिड्स से जुड़ी खास सीरीज. जिसमें हम आपको नेपोकिड्स के बारे में बताएंगे. तो इसमें हम सबसे पहले आपको मिलवाने जा रहे हैं राशा थडानी से. वह बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी हैं. तो चलिए राशा थडानी की अपकमिंग फिल्म, बायोग्राफी और फैमिली के बारे में सबकुछ बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राशा थडानी की मां रवीना टंडन को तो आप बखूबी जानते हैं. ठीक इसी तरह राशा के पिता अनिल थडानी भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. जो कैमरे के पीछे फिल्मों के कारोबार को मैनेज करते हैं. जी हां, अनिल थडाली फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हैं जिनकी कंपनी का नाम 'AA फिल्म्स' है. ऐसे में फिल्में तो राशा को पैरेंट्स की देन मिली है. वह बचपन से इस फील्ड को देखती आ रही हैं.



राशा थडानी का एक्टिंग करियर
यही वजह है कि राशा ने जबसे होश संभाला है, वह एक्ट्रेस ही बनना चाहती हैं. रवीना टंडन के नक्शेकदम पर राशा भी इंडस्ट्री में पैर जमाने जा रही हैं.राशा को कई प्रोजेक्ट्स के लिए अप्रोच भी किया गया है. जिसमें से उन्होंने डेब्यू फिल्म को चुन लिया है.


राशा थडानी का बॉलीवुड डेब्यू
दरअसल 19 साल की राशा थडानी बॉलीवुड के डायरेक्टर अभिषेक कपूर के साथ फिल्म कर रही हैं. जिसका ऐलान हो चुका है. हालांकि मेकर्स ने टाइटल नहीं बताया है. ये वही फिल्म से जिससे अजय देवगन के बहन के बेटे अमन डेब्यू कर रहे हैं.



राशा की पर्सनल लाइफ
अब आते हैं राशा की पर्सनल लाइफ पर. राशा का जन्म मुंबई में हुआ. वह अनिल थडानी और रवीना टंडन की बायलॉजिकल बेटी हैं. दरअसल रवीना ने दो बेटियां गोद भी ली हुई हैं जिनका नाम पूजा और छाया है. राशा ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Rasha Thadani Education Qualification) से पढ़ाई की है. फिर उनका International General Certificate of Secondary Education का एग्जाम क्लीयर हो गया था. उनके भाई का नाम रणधीर थडानी हैं. जो एक्टर नहीं लॉयर बनना चाहते हैं.



राशा के नाम का मतलब
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का कुंडली का नाम विशाखा है जिसे उनकी मां ने अपनी कमर पर टैटू के रूप में भी लिखवाया हुआ है. वैसे राशा का पूरा नाम राशाविशाखा है. राशा के नाम का मतलब होता है 'बारिश की पहली बूंद'.