Bollywood Retro Raveena Tandon: जब भी किसी रोमांटिक गाने की बात आती है तो सबसे पहले दिमाग में रवीना टंडन का गाना क्लिक करता है. इस गाने में रवीना (Raveena Tandon) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बारिश में ऐसा रोमांटिक डांस किया था ये सिनेमाजगत का आइकॉनिक सॉन्ग बन गया. ये गाना 'टिप टिप बरसा पानी' साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'मोहरा' का है. क्या आपको पता है गाने को शूट करने के बाद रवीना की तबीयत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि उन्हें इंजेक्शन तक लगवाने पड़े थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाने ने लगा दी थी आग
अक्षय कुमार और रवीना टंडन की इस गाने में इतनी जबरदस्त केमिस्ट्री थी कि इस गाने ने रिलीज होते ही आग लगा दी थी. फिल्म में रवीना का बारिश में भीगा बदन और ऊपर से कातिलाना रोमांटिक डांस उनके फैंस के दिलों की धड़कनें तेज कर गया था. इस गाने को रिलीज हुए कई साल बीत गए हैं लेकिन ये गाना आज भी बॉलीवुड के टॉप रोमांटिक नंबर्स में शामिल है.


 



 



 


 


बीमार हो गई थीं रवीना
इस गाने को रवीना टंडन ने नंगे पैर शूट किया था. रवीना ने ये खुलासा एक रियलिटी डांस शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर 3' में किया था. इसमें एक्ट्रेस बतौर गेस्ट गई थीं. इस शो में रवीना ने कहा था- 'मुझे टिटनेस का इंजेक्शन लेना पड़ा था. क्योंकि वहां पर बहुत सारी कीलें पड़ी थी जो पैर में चुभ गई थी. बारिश में काफी ज्यादा भीग भी गई थी. जिससे तबीयत खराब हो गई थी. स्क्रीन पर आप जो ग्लैमर देखते हैं वो पर्दे के पीछे की अनकही कहानियों को छिपा देता है.'


 


रवीना इस फिल्म में आएंगी नजर


वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ लंबे वक्त बाद 'वेलकम टू जंगल' फिल्म में नजर आएंगी. इसमें इन दोनों के अलावा संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी के अलावा कई और सितारे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन अहमद खान करेंगे. आपको बता दें, रवीना और अक्षय काफी वक्त पहले एक दूसरे को डेट कर चुके हैं. लेकिन जल्द ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए.