RD Burman Unknown Facts: अगर भारतीय सिनेमा में संगीत को एक जादू की तरह किसी ने पेश किया तो वो थे आर डी बर्मन (RD Burman). जिनके गाने कानों से सीधा दिल में उतर जाते थे. इनकी धुनें आंखों में आंसू भी लातीं और पैरों को थिरकने पर मजबूर भी कर देती. लगभग 4 दशकों तक आरडी बर्मन के संगीत का जादू हर किसी के सिर चढ़कर खूब बोला. 1994 में उन्होंने आखिरी सांस ली लेकिन तब तक वो लगभग 331 फिल्मों में शानदार नगमें देकर भारतीय संगीत को एक अलग पहचान दे चुके थे. 


हर चीज में दिखता था म्यूजिक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरडी बर्मन को म्यूजिक से कितना लगाव था इसका अंदाजा इसी बात से हो जाता है उन्हें हर चीज में संगीत दिखता और सुनाई देता था. कहा जाता है कि वो अपनी टीम में मौजूद म्यूजिशियन की पीठ तक से संगीत की आवाज निकाल लेते थे. वहीं एक बार तो उन्होंने सोडे की बातल से भी संगीत निकाला  कहा जाता था कि जीतेंद्र पर फिल्माए गए खुशबू फिल्म के गाने ‘ओ माझी रे’ में उसी संगीत क इस्तेमाल भी किया गया है जिसे खूब सराहा भी गया था. 



पानी में तैरते हुए बजाते थे माउथ ऑर्गन


ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि आरडी बर्मन जिन्हें सब पंचम दा के नाम से जानते हैं उन्हें स्विमिंग करने के दौरान माउथ ऑर्गन बजाना कितना पसंद था. कहा जाता है कि एक बार कोलकाता में उन्होंने वॉटर बैले के दौरान ऐसा किया था. जो वाकई हैरानी से भरा था.    


आसा भोंसले से की थी शादी


आरडी बर्मन ने दूसरी शादी आशा भोंसले से की थी और आशा जी की भी ये दूसरी शादी थी. दोनों ने एक साथ कई खूबसूरत गाने इंडस्ट्री को दिए. कहा जाता है कि पंचम दा ने पहना गाना तो 9 साल की उम्र में ही बना डाला था. 1988 में जब उन्हें पहला हार्ट अटैक आया और वो अस्पताल में भर्ती हुए तब उन्होंने हॉस्पिटल में ही कई धुनें बना दी थी.  


यह भी पढ़ेंः Bollywood Actresses: ये हीरोइनें कर रही डबल गेम, ध्यान दें बॉलीवुड और रीजनल सिनेमा के ऑडियंस


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें