मुंबई: सत्र न्यायालय ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और शोभित चक्रवर्ती (Shovit Chakraborty) की जमानत याचिका पर आदेश के लिए कल की तारीख निश्चित की है. दोनों पक्षों की ओर से आज बहस की गई. फिलहाल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर बहस कर रहे हैं और कोर्ट में लंच ब्रेक हो चुका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या थीं दलीलें 
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि उन्हें जांच आगे बढ़ानी है ऐसे में जमानत न दी जाए. जैद के वकील ने बचाव में कहा कि धाराएं जमानती हैं ऐसे में जमानत दी जाए. बचाव पक्ष की ओर से बहस पूरी हुई.


डिफेंस को मिला मौका 
पब्लिक प्रोसिक्यूटर ने कहा कि कितना पैसा लगा ड्रग्स के लिए यह जरूरी नहीं, किस चीज के लिए ये सब किया ये जरूरी है. कोर्ट ने रिया की इंटेरोगेशन रिपोर्ट पढ़ी, डिफ़ेंस को भी मौका मिला, लेकिन NCB अड़ा हुआ है की जमानत ना मिले, जमानत याचिका का जमकर विरोध किया, कोर्ट में NCB के जांच अधिकारी समीर वानखेड़े मौजूद हैं.


 


जब महिला मुक़ाबिल हो तो उसका ‘चरित्र’ उछालो...


 


कई दिन से घर नहीं गए अधिकारी
NCB के अधिकारी ने जांच अधिकारी समीर वानखेड़े ने कोर्ट से कहा है कि मामले की हमें और जांच करनी है, ये मामला अभी खत्म नहीं हुआ है. हम लगातार जांच कर रहे हैं इतने दिन से घर नहीं गए.


आपको याद दिला दें कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई के घर पर मृत पाए गए. वह रिया चक्रवर्ती को डेट कर रहे थे, जिन पर अभिनेता के परिवार द्वारा आत्महत्या करने का आरोप लगाया गया है. दिवंगत अभिनेता की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में नारायकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया.


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें


VIDEO