Katrina kaif: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina kaif) इन दिनों बड़े पर्दे से दूर चल रहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद कैटरीना का क्रेज लोगों में बिल्कुल कम नहीं हुआ है. भले ही कैटरीना बड़े पर्दे से दूर है लेकिन वो अपने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को एंटरटेन करती रहती हैं. हाल ही में कैटरीना को लेकर एक खबर काफी सुर्खियों में चल रहीं है. दरअसल, अयान मुर्खजी की फिल्म ये जवानी है दीवानी ( Yeh Jawani Hai Deewani) को 10 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में ये खबर सामने आ रही है कि इस फिल्म की पहली पसंद दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नहीं बल्कि कैटरीना थी. सुनकर लगा ना झटका.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैटरीना हर डायरेक्टर की हैं पहली पसंद


कैटरीना कैफ बॉलीवुड में हर डायरेक्टर की पहली पसंद होती हैं. वैसे ही फिल्म ये जवानी है दीवानी की पहली पसंद भी कैटरीना कैफ थी. खबरों के मुताबिक इस फिल्म के लिए सबसे पहले कैटरीना कैफ को ऑफर दिया गया था और उन्होंने फिल्म को करने के लिए हां कह दिया था. सब कुछ फाइनल हो चुका था. वहीं इसी दौरान कैटरीना के पास आदित्य चोपड़ा की फिल्म धूम 3 का ऑफर आया जिसे वो मना नहीं कर पाई क्योंकि कैटरीना काफी वक्त से आमिर खान के साथ काम करना चाहती थीं. धूम 3 और ये जवानी है दिवानी के डेट आपस में क्लैश कर रहे थे जिस वजह से कैटरीना फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई.


कैटरीना को होता आज भी अफसोस


खबरों के मुताबिक कैटरीना को आज भी इस बात का अफसोस है कि उन्होंने इस फिल्म को क्यों ठुकराया क्योंकि अगर धूम 3 फिल्म देखेंगे तो उसमे कैटरीना का रोल काफी कम था. वहीं अगर एक्ट्रेस ने  ये जवानी है दीवानी फिल्म को चुना होता तो उन्हें काफी एक्सपोजर मिलता. वहीं कैटरीना कै फैंस को एक बार फिर बड़े पर्दे पर रणबीर और उनकी केमिस्ट्री देखने का मौका मिलता. लेकिन कैटरीना ने धूम फिल्म को चुना