Rekha की हैं 6 बहनें, कोई डॉक्टर तो कोई है पत्रकार...जानें क्या करते हैं सभी
Rekha Family: बॉलीवुड लीजेंड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) की फिल्मों और उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कई कहानियां सुनी होंगी लेकिन क्या आप जानते हैं एक्ट्रेस की 6 बहनें हैं. आइए, यहां जानते हैं रेखा की फैमिली के बारे में...
Rekha Sisters: हिंदी सिनेमा जगत की लीजेंड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) ने अपनी अदाकारी से लाखों-करोड़ों फैंस बनाए हैं लेकिन हर पार्टी-फंक्शन में वह अकेले ही नजर आती हैं. यहां तक की मुंबई के आलीशान बंगले में भी वह अकेली ही रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी एक या दो नहीं बल्कि 6 बहने हैं. रेखा (Rekha Family) की बहनें भी उन्हीं की तरह अपने-अपने करियर में खूब सक्सेसफुल हैं.
रेखा की फैमिली
रेखा (Rekha Father) के पिता जेमिनी गणेशन तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर थे. रेखा (Rekha Mother) के पिता ने तीन शादियां की थीं, पहली पत्नी से उन्हें 4 बेटियां हुईं, जिसमें रेवती, कमला और जयलक्ष्मी डॉक्टर हैं तो नारायणी फेमस जर्नलिस्ट हैं. जेमिनी को दूसरी शादी से दो बेटियां (रेखा और राधा) हुई थीं.
एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो रेखा (Rekha Elder Sister) की बड़ी बहन राधा तमिल फिल्मों की हीरोइन रह चुकी हैं. लेकिन रेखा की बहन राधा शादी के बाद अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं. वहीं रेखा (Rekha Hindi Movies) के पिता जेमिनी की तीसरी पत्नी से उन्हें दो बच्चे हुए. जिसमें बेटी चामुंडेश्वरी एक फिजियोथेरेपिस्ट हैं तो बेटा सतीश कुमार विदेश में सेटेल है.
ऐसा कहा जाता है कि रेखा (Rekha Husband) के अपने पिता जेमिनी से कुछ खास अच्छे संबंध नहीं थे लेकिन वह अपनी बहनों से काफी जुड़ी हुई हैं. रेखा और उनकी बहनें एक-दूसरे पर जान छिड़कती हैं. बता दें, रेखा (Rekha First Bollywood Movie) ने 19 साल से भी कम उम्र में बॉलीवुड फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था.
उससे पहले रेखा (Rekha and Amitabh Bachchan) बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तेलुगु फिल्मों में काम करती थीं. रेखा ने अपने करियर में करीब 180 फिल्मों में काम किया है, अब एक्ट्रेस बड़े पर्दे से तो दूर हैं लेकिन फिल्मी पार्टीज से लेकर इवेंट्स में अपनी खूबसूरती का जादू अभी भी चलाती नजर आती हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे