रेणुकास्वामी मर्डर केस: कन्नड़ एक्टर दर्शन को मिली जमानत, मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए लगाई थी बेल की अर्जी
Renukaswamy Murder Case: कर्नाटक हाई कोर्ट ने रेणुकास्वामी हत्या मामले के आरोपी कन्नड़ एक्टर दर्शन थूगुदीपा को अंतरिम जमानत दी गई है. फिलहाल, दर्शन बल्लारी जेल में बंद हैं. एक्टर ने अपनी हेल्थ इश्यू के चलते कोर्ट से जमानत मांगी थी, जिसकी मंजूरी दे दी गई है.
Kannada Actor Darshan Gets Bail: हाल ही में कर्नाटक हाईकोर्ट ने कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थुगूदीपा को बुधवार को रेणुकास्वामी हत्याकांड में 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी है. एक्टर को ये जमानत उनके मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए दी गई है, क्योंकि दर्शन ने अपनी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कराने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी. कोर्ट ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट की जांच के बाद ये फैसला लिया. दर्शन को इस सनसनीखेज मामले में चार महीने पहले गिरफ्तार किया गया था और वे इस मामले में मुख्य आरोपी हैं.
फिलहाल, दर्शन बल्लारी जेल में बंद हैं. 21 अक्टूबर को पीठ दर्द की समस्या होने पर एक्टर दर्शन को कर्नाटक के बेल्लारी स्थित विजयनगर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कराने की सलाह दी. जब वे भारी सुरक्षा के बीच अस्पताल के बाहर पुलिस वेन से उतरे, तो उनके फैंस ने उन्हें घेर लिया था. इससे पहले, एक ट्रायल कोर्ट ने दर्शन को जमानत देने से मना कर दिया था, क्योंकि कोर्ट का मानना था कि वे सबूतों और गवाहों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं.
कन्नड़ एक्टर दर्शन को मिली जमानत
ये फैसला उस आरोप से जुड़ा था, जिसमें कहा गया था कि दर्शन ने अपने ही फैन रेणुकास्वामी की हत्या के सबूत मिटाने के लिए पैसों का इस्तेमाल किया था. इससे पहेल दर्शन ने ये मामा था कि उन्होंने फैन रेणुकास्वामी को प्रताड़ित किया था. 3,991 पन्नों की चार्जशीट के मुताबिक, दर्शन ने पुलिस को बताया कि उसने रेणुकास्वामी पर पेड़ की एक शाखा से हमला किया और उनके सिर, छाती और गर्दन पर लात मारी. उन्होंने ये भी माना कि उन्होंने अपने कुछ फैंस से कहा था कि वे रेणुकास्वामी का अपहरण करें और उसे सबक सिखाएं.
केस की में सस्पेक्ट पवित्रा गौड़ा भी जेल में हैं बंद
ये मामला तब शुरू हुआ जब कन्नड़ एक्टर दर्शन के फैंस होने का दावा करने वाले रेणुकास्वामी ने उन्हें गलत कमेंट्स और मैसेज भेजे थे. इससे गौड़ा के लिव-इन पार्टनर दर्शन नाराज हो गए. 8 जून को बेंगलुरु के एक नाले में रेणुकास्वामी का शव मिला था. इस केस में दोनों लंबे समय से जेल में बंद हैं. जहां दर्शन को जमानत मिल गई है, वहीं गौड़ा अभी भी जेल में हैं. मंगलवार को दर्शन के वकील ने अदालत से उनकी सर्जरी के लिए मैसूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती होने की अनुमति मांगी. उनकी मेडिकल रिपोर्ट की जांच के बाद ये फैसला लिया गया है.
सरकारी वकील ने किया जमानत का विरोध
वहीं, एक्टर दर्शन की जमानत पर सरकारी वकील ने विरोध जाहिर किया और कहा कि मेडिकल दस्तावेजों में ये स्पष्ट नहीं है कि दर्शन को अस्पताल में कितना समय लगेगा. उन्होंने बताया कि सर्जरी सरकारी अस्पताल में भी की जा सकती है. न्यायमूर्ति एस विश्वजीत शेट्टी ने पूछा, 'मैसूर क्यों? बेंगलुरू में डॉक्टर से जांच करवाकर सर्जरी की जरूरत का आकलन कराएं'. अभियोजक ने ये भी कहा कि दर्शन को राज्य द्वारा नियुक्त मेडिकल बोर्ड द्वारा हेल्थ असेसमेंट करवाना चाहिए. जज ने अपना फैसला सुरक्षित रखा और आज दर्शन को जमानत दे दी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.