`बड़ी गोल्ड डिगर...`, अरे! सुष्मिता सेन के सामने ये क्या बोल गईं रिया चक्रवर्ती? Video वायरल
Rhea Chakraborty-Sushmita Sen: रिया चक्रवर्ती और सुष्मिता सेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें सुष्मिता सेन के सामने रिया कह रही हैं कि मैं बड़ी गोल्ड डिगर हूं...` आइए, यहां जानते हैं पूरा माजरा.
Rhea Chakraborty New Show: सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती का नाम खूब कंट्रोवर्सी में आया था. लेकिन बीती बातों को पीछे छोड़कर अब रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) वापिस शोबिज में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं. इसके लिए रिया चक्रवर्ती अपना एक चैट शो भी लेकर आ रही हैं, जिसका नाम है- 'चैप्टर 2'. रिया चक्रवर्ती के चैट शो का पहला प्रोमो भी सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया गया है, जिसमें बतौर पहली गेस्ट सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)नजर आ रही हैं. इसी प्रोमो में रिया चक्रवर्ती अपने आपको सुष्मिता से बड़ा गोल्ड डिगर बता रही हैं. इस बात को सुन सुष्मिता सेन का रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रिया चक्रवर्ती ने खुद को बताया गोल्ड डिगर
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty New Show) अपने चैट शो के प्रोमो में कहती दिख रही हैं- 'आपको पता है कि इस इंडस्ट्री में आपसे बड़ी गोल्ड डिगर है?' रिया चक्रवर्ती की इस बात को सुनकर सुष्मिता सेन शॉक रह जाती हैं और पूछती हैं- 'सच में?' रिया जवाब में कहती हैं- 'मैं...मैं हूं सबसे बड़ी गोल्ड डिगर.' सुष्मिता इसपर भी शॉकिंग रिएक्शन देती हैं और फिर हाथ मिलाते हुए कहती हैं- 'अच्छा तुम भी हो.'
रिया चक्रवर्ती का नया चैट शो
रिया चक्रवर्ती ने अपने नए चैट शो का प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसके साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'मैं हाल ही में 32 की हुई हूं और क्या तो सफर था ये. पिछले 4 साल बदलाव के रहे हैं. साथ ही ग्रोथ और खुद का एक ऐसा वर्जन बनने के बारे में रहे हैं जिसके बारे में मैं फाइनली अच्छा महसूस कर रही हूं. जश्न मनाने के लिए हम कुछ खास शुरू कर रहे हैं. ऐसे अमेजिंग लोगों को इनवाइट करना जिन्होंने जिंदगी में चैप्टर 2 अपनाया है. ऐसे में सुष्मिता सेन से बेहतर कौन हो सकता है. मैं बचपन से उनकी फैन हूं.'
'कल्कि 2898 एडी' की बॉक्स ऑफिस सुनामी से घबराए अजय देवगन? 'औरों में कहां दम था' हुई पोस्टपोन