9 घंटे तक पूछताछ के बाद बाहर आईं Rhea Chakraborty, पहुंची सांताक्रूज पुलिस स्टेशन
अभी अभी अभिनेत्री को DRDO गेस्ट हाउस से बाहर निकलते देखा गया.
नई दिल्ली: आज चौथे दिन सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की गई. अभी अभी अभिनेत्री को DRDO गेस्ट हाउस से बाहर निकलते देखा गया. आज रिया से 9 घंटे से भी ज्यादा पूछताछ की गई है. इस तरह अब तक सुशांत मामले में कुल मिलाकर CBI ने रिया से तकरीबन 35 घंटे तक पूछताछ की है.
पुलिस स्टेशन पहुंची रिया
DRDO के गेस्ट हाउस से निकलकर रिया सीधे सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंची हैं. उनके पुलिस स्टेशन जाने की वजह अब तक सामने नहीं आई है. लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हें अपनी सुरक्षा को लेकर रिया पुलिस स्टेशन गई हैं. सांता क्रूज पुलिस स्टेशन रिया के घर और DRDO के रास्ते में ही पड़ता है.
आज हुई 10 लोगों से पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज CBI ने 10 लोगों से पूछताछ की जिनमें रिया चक्रवर्ती के साथ शोविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी, जया साहा, सूवेद लोहिया और श्रुति मोदी मुख्य रूप से शामिल हैं.
सुशांत के फ्लैट पर CBI
सीबीआई (CBI) की एक टीम फिर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के बांद्रा फ्लैट में जांच के लिए पहुंची. वहीं सीबीआई की एक और टीम ने रिया चक्रबर्ती (Rhea Chakraborty) उसके भाई शोविक और सुशांत की पूर्व मैनेजन श्रुति मोदी से पूछताछ जारी रखी. रिया और उनके भाई शोविक को डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में चौथे दिन पूछताछ के लिए बुलाया गया. सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को भी डीआरडीओ गेस्ट हाउस में मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
रिया से हुए ये सवाल
एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक रिया से ये सवाल पूछा गया कि सुशांत के साथ उनका ब्रेकअप कब हुआ. रिया से इस बारे में भी पूछा गया उन्हे सुशांत की मौत की खबर कब मिली. साथ ही इस बारे में भी सवाल किए गए कि वो कैसे कूपर अस्पताल में मर्चुरी में पहुंची. एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक रिया से उस व्हाट्स एप चैट के बारे में भी पूछा गया, जिसमें वो ड्रग्स के बारे में बात कर रही थीं, साथ ही फिल्म निर्माता संदीप सिंह और श्रुति मोदी के साथ उनके संबंधों के बारे में सवाल दागे गए.
VIDEO