नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) सोशल मीडिया से गायब हो गई हैं. लेकिन धीरे-धीरे वो फिर एक्टिव हो रही हैं और आज उन्होंने एक साल में पहली बार मुस्कुराती हुई फोटो शेयर की है. 


एक साल में बहुत कुछ हुआ


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुशांत सिंह राजपूत की वजह से रिया (Rhea Chakraborty) का नाम पूरे साल चर्चा में रहा, उन्हें एक्टर की मौत की वजह तक माना गया. मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस से लेकर सीबीआई, एनीसीबी तक ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को रडार पर ले लिया, उनसे कई दिन पूछताछ की गई. ड्रग्स के केस में रिया जेल तक गईं. इतना सब होने के बाद रिया ने सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बना ली. 


मुस्कुराते हुए फोटो की शेयर


सुशांत के गुजरने के एक साल बाद अब रिया (Rhea Chakraborty) की लाइफ अब फिर से नॉर्मल ट्रैक पर आने लगी है. वैसे तो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से अब भी दूरी बना रखी है, लेकिन एक्ट्रेस बीच-बीच में एक आदा पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. बीते एक साल में रिया ने कुछ ही पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर की हैं, लेकिन अब रिया अपने इंस्टाग्राम पर कुछ भी पोस्ट शेयर करती हैं तो वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. जैसे हाल ही में उनकी एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है.



रिया की फिल्म


वर्कफ्रंट की बात करें तो रिया (Rhea Chakraborty Film) अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी के साथ रूमी जाफरी की फिल्म 'चेहरे' में नज़र आने वाली हैं. रिया की वजह से इस फिल्म की भी काफी चर्चा हो रही है. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है जिसमें रिया की केवल एक झलक दिखाई गई है. जल्द ही फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी.