Rohit Shetty Confirms Golmaal 5: रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म 'सिंघम अगेन' इस वक्त सिनेमाघरों में दमदार परफॉर्मेंस के साथ शानदार कमाई कर रही है, जिसमें अजय देवगन के साथ करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म 1 नवंबर को रिलीज हुई थी और फिल्म ने अपनी रिलीज के हफ्ते भर में 173 करोड़ रुपये आंकड़ा पार कर लिया है. इसी बीच उन्होंने 'गोलमाल' फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त 'गोलमाल 5' पर मुहर लगा दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही उन्होंने इसकी रिलीज को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है. जी हां, बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कॉमेडी सीरीज में से एक 'गोलमाल' फ्रैंचाइजी, डायरेक्टर रोहित शेट्टी के करियर में मील का पत्थर साबित हुई. अब तक वे इस फ्रैंचाइज़ी की 4 हिट फिल्में दे चुके हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. फैंस को भी इस मजेदार और हंसी-ठहाकों से भरी इसी सीरीज की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में, पिंकविला से खास बातचीत में रोहित शेट्टी ने 'गोलमाल 5' की पुष्टि की. साथ ही उन्होंने इसकी रिलीज पर भी अपडेट दी. 



रोहित शेट्टी ने 'गोलमाल 5' की पुष्टि की


डायरेक्टर ने ये साफ किया कि 'गोलमाल 5' उनकी अगली कॉप एक्शन फिल्म से पहले सिनेमाघरों में दस्तक देगी. रोहित शेट्टी ने बताया कि वे एक बार फिर से बड़े पर्दे पर जोरदार एक्शन में उतारने से पहले 'गोलमाल' की हंसी-ठहाकों से भरी दुनिया में लौटना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि किसी भी कॉप फिल्म से पहले 'गोलमाल' अगली फिल्म होगी'. इससे पहले 'गोलमाल' फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म 2006 में आई थी और इसकी चौथी फिल्म 'गोलमाल अगेन' 2017 में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी. 


9 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहा ये हीरो, लगातार फ्लॉप फिल्मों ने लगा दी थी करियर की वाट; क्या अब चल पाएगा जादू?



अगली कॉप फिल्म से पहले आएगी 'गोलमाल 5'


फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू, अरशद वारसी, परिणीति चोपड़ा, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू, नील नितिन मुकेश और जॉनी लीवर जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म में रहोति शेट्टी ने सुपरनैचुरल एक्शन कॉमेडी तड़का लगाया था, जिसको दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिलहाल वर्तमान में, उनकी और अजय देवगन की एक्शन कॉप फिल्म 'सिंघम अगेन' सिनेमाघरों में छाई हुई है. बातचीत में अजय से पूछा गया कि क्या एक्शन से निकल कर कॉमेडी करना चुनौतीपूर्ण होता है? तो उन्होंने कहा कि उन्हें बदलाव करना आसान लगता है, क्योंकि वे 'एक्शन' और 'कट' के बीच किरदार में रहते हैं.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.