नई दिल्ली: एक्शन से भरी फिल्में निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की पहचान हैं और अब वे ऐसी ही एक वेब सीरिज के साथ डिजिटल दुनिया (OTT) में प्रवेश करने को तैयार हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिग्गज स्टंटमैन एम बी शेट्टी के बेटे रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) 'सिंघम', 'सिंबा', 'गोलमाल', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'आल द बेस्ट' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं.


शेट्टी एक्शन-एडवेंचर शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' के साथ टीवी जगत में भी प्रवेश कर चुके हैं.


फिल्म की टीम के एक करीबी सूत्र ने बताया, 'रोहित आठ एपिसोड की एक्शन थ्रिलर वेब सीरिज बनाने वाले हैं. यह सत्य घटनाओं से प्रेरित होगी.'


सीरिज के शीर्षक को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है. रोहित फिलहाल अपनी फिल्म ‘सर्कस’ को लेकर व्यस्त हैं जिसमें वे अभिनेता रणवीर सिंह के साथ काम कर रहे हैं. यह फिल्म विलियम शेक्सपियर के नाटक 'द कॉमेडी ऑफ एरर्स' पर आधारित है.


बता दें कि रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सूर्यवंशी' भी रिलीज के लिए तैयार है. यह फिल्म बीते साल मार्च में रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से ये रिलीज नहीं हो सकी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट कैटरीना कैफ नजर आने वाली हैं.


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें