नई दिल्ली: देश में लगे लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर प्रचलित धार्मिक सीरियल 'महाभारत' (Mahabharat) का प्रसारण जारी है. बीआर चोपड़ा (BR Chopra) की 'महाभारत' दर्शकों के लिए फिर से प्रसारित की जा रही है. दर्शक इस सीरियल को बहुत पसंद कर रहे हैं. पिछले दिनों आपने देखा कि चौसर खेलते हुए युधिष्ठर, द्रौपदी को दाव पर लगाते हैं और हार जाते हैं. जिसके बाद दिल तोड़ने वाली द्रौपदी वस्त्रा-हरन (चीर हरण) का सीन आता है. इस सीन के दौरान द्रौपदी (Draupadi) का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस रूपा गांगुली ने कमाल की एक्टिंग की है. इस सीन के बाद ही रूपा गांगुली यानी की 'द्रौपदी' ट्विटर पर ट्रेंड करने लगीं. उनके फैंस ने रूपा गांगुली की जमकर तारिफ की. देखते हैं कुछ बेहतरीन ट्वीट...






COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप जानते हैं कि इस सीन के दौरान दौपदी का किरदार निभाने वालीं ऐक्ट्रेस रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) सच में रोने लगी थीं. रूपा गांगुली यानी 'द्रौपदी' को शूट से पहले चीर हरण का सीन अच्छी तरह समझाया गया, लेकिन जब शूट शुरू हुआ और डायलॉग बोलने शुरू किए तो वह रोने लगीं. आधे घंटे बाद जब वह चुप हुईं, तब फिर से शूट शुरू हो सका. 'महाभारत' के एक मेकिंग वीडियो में डायरेक्टर रवि चोपड़ा ने इस चीर हरण सीन के बारे में बताया था.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें