नई दिल्ली: इन दिनों बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक विवादित बयान देकर चर्चा में हैं. इसी बीच उनकी आगामी फिल्म 'जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman)' का एक गाना भी धूम मचाने रिलीज हो चुका है. जी हां! सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक बार फिर अपने सिग्नेचर सॉन्ग 'ओले ओले' के न्यू वर्जन 'ओले ओले 2.0 (Ole Ole 2.0)' से धमाल मचा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस गाने के वीडियो में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का फन अवतार और उनका पार्टी मूड कमाल लग रहा है. इस गाने का यह नया वर्जन काफी जबरदस्त है. वहीं गाने के वीडियो में भी पार्टी, क्लब और सैफ अली खान का अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है. देखिए यह वीडियो...



इस गाने को अमित मिश्रा ने गाया है, तनिष्क बागची ने इस गाने को म्यूजिक दिया है वहीं गाने के लिरिक्स शब्बीर अहमद ने लिखे हैं. गाने में जहां पुरानी बीट्स लोगों को पसंद आ रही हैं वहीं इसका नया कलेवर यूथ को थिरकने पर मजबूर कर रहा है. ये साल 1994 में आई सैफ की फिल्म 'ये दिल लगी' के इसी टाइटल के पॉपुलर गाने का रीमिक्स है.


इस फिल्म से पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला (Alaya F) बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. 'जवानी जानेमन' में आलिया, सैफ और तब्बू की बेटी का किरदार निभा रही हैं. ये फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होने वाली है.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें