Ibrahim Ali Khan Biography: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने 2018 में अभिषेक कपूर की रोमांटिक कॉमेड 'केदारनाथ' से किया था. सारा अली खान के बाद अब सैफ के साहबाजे इब्राहिम अली खान भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. दादी शर्मिला टैगोर, पिता सैफ अली खान, मां अमृता सिंह, बुआ सोहा अली खान और बहन सारा अली खान के बाद अब इब्राहिम एक्टिंग की विरासत को आगे बढ़ाने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) फिल्म 'सरजमीं' से अपना डेब्यू करेंगे, जो एक देशभक्ति फिल्म है. रिपोर्ट के मुताबिक,  इस फिल्म को एक्टर बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी डायरेक्टर ने किया है. रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में काजोल भी अहम रोल निभा रही हैं. इसी फिल्म को इब्राहिम अली खान की डेब्यू माना जा रहा है. हालांकि, अभी तक अधिकारिक तौर पर किसी भी तरह की कोई पुष्टि नहीं हुई है. तो चलिए इस बीच आपको इब्राहिम अली खान के बारे में बताते हैं.


पिता की कॉपी हैं इब्राहिम अली खान
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान का जन्म 5 मार्च 2001 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की और लंदन के एक बोर्डिंग स्कूल में उच्च शिक्षा हासिल की. इब्राहिम अली खान शक्लो-सूरत में अपने पिता सैफ अली खान की हूबहू कापी लगते हैं. सैफ अली खान को देखने के बाद फैन्स को सैफ अली खान के जवानी के दिन याद आने लगते हैं.



'टशन' में निभाया सैफ का युवा वर्जन
इब्राहिम अली खान ने 2008 में आई फिल्म 'टशन' में अपने पिता सैफ अली खान के किरदार जितेंद्र कुमार मकवाना उर्फ जिम्मी का युवा वर्जन निभाया था. जब फिल्म रिलीज हुई तब इब्राहिम 7 साल के थे. वह फिल्म के पहले कुछ मिनटों में ही दिखाई दिए थे, जब सैफ ने फिल्म में एक कार के अंदर बंद होकर डूबते हुए अपने चरित्र का परिचय दिया था. 



करण जौहर की फिल्म में बने असिस्टेंट डायेरक्टर
इब्राहिम अली खाने अपने डेब्यू से पहले फिल्मी समझ के लिए करण जौहर की पिछले साल आई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया. इस दौरान उन्होंने करण जौहर से फिल्म डायरेक्शन की बारिकियां सीखीं, जो यकीनन उनके भविष्य में काम आने वाली हैं.