Anant Aambani Radhika Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स, हॉलीवुड और बड़े-बड़े बिजनेस टायकून पहुंचे हैं. इस बीच टेनिस प्लेयर साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने सेलिब्रिटीज के लिए किए गए अरेंजमेंट की झलक दिखाई है. वीडियो में बड़ा सा मैदान और कई लग्जरी टेंट नजर आ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साइना ने किया वीडियो लीक
साइना नेहवाल इस प्री -वेडिंग फंक्शन को अटेंड करने पति पारुपल्ली कश्यप के साथ जामनगर पहुंच गई हैं. इस फंक्शन में पहुंचते ही साइना ने सोशल मीडिया पर अंबानी के अरेंजमेंट का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर साइन ने लिखा- 'द परफेक्ट अंबानी वेडिंग.'


 



 


दिखाई झलक
वीडियो की शुरुआत में साइना गरबा करती हुई दिखाई दे रही हैं. इसके बाद साइना टेंट के अंदर जाती हैं और वहां की एक-एक चीज दिखाती हैं. इस टेंट में वो सारे लग्जरी आइटम मौजूद है जो इस टेंट को खास बनाते हैं. एक ड्राइंग रूम है तो दूसरा कमरा बेडरूम है. इसके साथ ही आलीशान बेड और सोफा सभी कुछ लग्जरी टेंट में है. 




बेहतरीन है लुक
इस टेंट के अंदर का लुक इतना शानदार है कि इसे देखने के बाद यूजर्स कमेंट में क्लासी लिख रहे हैं. साइना ने इस पूरे वीडियो में बाहर का नजारा भी दिखाया जिसे काफी ज्यादा डेकोरेट किया गया है. इसके साथ ही आसपास कई और सारे टेंट भी नजर आ रहे हैं जिसमें बाकी सितारों का अरेंजमेंट किया गया है.