ये एक्ट्रेस भी गई थी कभी Anurag Kashyap के घर, पुरानी पोस्ट हुई VIRAL
अनुराग कश्यप (Anurag kashyap) पर पायल घोष (Payal Ghosh) ने घर बुलाकर शोषण का आरोप लगाया है. इस बीच एक और अभिनेत्री की पोस्ट वायरल हो रही है.
नई दिल्लीः 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी चर्चित फिल्मों के निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag kashyap) इन दिनों मुश्किल में हैं. अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh) ने हाल ही में उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है और कहा है कि अनुराग ने घर बुलाकर उनका शोषण किया था. इस बीच सैयामी खेर (Saiyami Kher) का इंस्टाग्राम पर एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है. इसमें वह अनुराग कश्यप के घर पर बिताए अपने अनुभवों को बयां कर रही हैं. वह अनुराग कश्यप की फिल्म 'चोक्डः पैसा बोलता है' में काम कर चुकी हैं. यह पोस्ट 22 जून को शेयर की गई थी. इस पोस्ट में सैयामी बड़े आत्मीय ढंग से अनुराग से गले मिलती हुई नजर आ रही हैं.
धारणा के बिल्कुल उलट हैं अनुराग कश्यप
पोस्ट में वह लिखती हैं, 'जब मैं पहली दफा एके (अनुराग कश्यप) से मिली थी, तब उन्होंने मुझे अपने वर्सोवा वाले घर आने के लिए कहा था. इससे पहले कि मैं कुछ बोलती, वह कहने लगे कि चिंता मत करो, मेरे माता-पिता मेरे साथ रहते हैं. लोग उन्हें बैड ब्वॉय ऑफ बॉलीवुड मानते हैं. लोगों के अनुसार, वह ड्रग्स लेते हैं, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं. बाद में जब मैंने उन्हें समझा, तब इस साधारणा के उन्हें बिल्कुल उलट पाया.'
साफ-साफ कह देना अनुराग की अच्छाई भी है और बुराई भी
पोस्ट में सैयामी खेर ने लिखा है, 'उनका घर ठेठ भारतीय घरों जैसा है. माता-पिता अखबार तलाश रहे होते हैं. दरवाजे की घंटी बजती रहती है. फिल्म चोक्ड ऑफर होने से लेकर इसकी रिलीज डेट तक कुल तीन साल लगे. इसी दौरान मैंने उन्हें समझा. वह मेरे मेंटर, दोस्त बन गए. उनके साथ रहकर आप सच से वाकिफ होते हैं. जब वह आपके काम से खुश होते हैं तो कूदते हैं, नाचते हैं और खुशी जाहिर करते हैं. अगर वह आपके काम से खुश नहीं होते हैं तो साफ-साफ कह देते हैं. शायद यही उनकी अच्छाई भी है और बुराई भी.'
समर्थन में आईं कई बॉलीवुड हस्तियां
वे आगे बताती हैं, 'वह खुशगवार और मासूम बच्चे की तरह हैं. ऐसा आज के दौर में मुश्किल ही देखने को मिलता है. वह दूसरों की खुशियों में इतना शामिल रहते हैं कि खुद को ही भूल जाते हैं. शायद यही एके (अनुराग कश्यप) की पहचान है. वह खुद से पहले दूसरों के हैं.' सैयामी खेर ने इस पोस्ट के जरिये अनुराग कश्यप का शुक्रिया अदा भी किया. बता दें अनुराग कश्यप पर 19 सितंबर को पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसके बाद कई बॉलीवुड हस्तियां अनुराग कश्यप के समर्थन में आगे आई हैं.
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें