Allu Arjun से जुड़ी बड़ी खबर है. रिपोर्ट्स की मानें तो संध्या थिएटर हादसे में पुलिस स्टेशन में अल्लू अर्जुन को फिर से हाजिर होना है. वहीं, दूसरी तरफ 'पुष्पा 2' फिल्म के प्रोड्यूसर ने मृतिका के परिवार वालों को 50 लाख का मुआवजा दिया है.
Trending Photos
Allu Arjun Controversy: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) और संध्या थिएटर का विवाद गहराता जा रहा है. पहले एक्टर के घर पर हमला हुआ जिसके बाद पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तारी की. जिसके बाद फिल्म के प्रोड्यूसर ने 50 लाख की और धनराशि दी. तो वहीं, दूसरी तरफ अल्लू के घर के बाहर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने दोनों बच्चों को घर से किसी दूसरी सेफ जगह शिफ्ट कर रहे हैं. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें अल्लू के दोनों बच्चे कार में बैठकर सुरक्षित जगह रवाना हो गए. इस वीडियो से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये मैटर कितना बड़ा हो गया है.
रेड कार में बैठकर रवाना हुए अरहा और अरहान
सोशल मीडिया पर ये वायरल वीडियो अल्लू के हैदराबाद के घर के बाहर का है. ये वही घर है जिस पर उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों ने हमला किया था. वीडियो में टाइट सिक्योरिटी के बीच दोनों बच्चे आते है. दोनों कार में बैठते हैं और वहां से रवाना हो जाते हैं. हालांकि बच्चों को किस सेफ जगह ले जाया गया है इसकी जानकारी नहीं है.
Allu Arjun’s kids (Arha & Ayaan) whisked away from the house after attacks today! pic.twitter.com/iu5N5UFZ3Q
— idlebrain.com (@idlebraindotcom) December 22, 2024
फिल्म मेकर ने दिए 50 लाख
जहां एक ओर अल्लू अर्जुन पहले ही मृतिका के परिवार को 25 लाख दे चुके हैं तो वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर नवीन येर्नेनी और येलामंचिली रविशंकर ने संध्या थिएटर हादसे में मृतिका के परिवार वालों को 50 लाख रुपये दिए हैं. ये राशि मिनिस्टर रेड्डी वेंकट रेड्डी के बयान के बाद दी है जिसमें उन्होंने 20 करोड़ देने की डिमांड की थी. इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार ने भी परिवार को 5 लाख की सहायता दी थी.
Mythri Movie makers donates Rs 50 lakhs to the family of the Sandhya Theater victim family pic.twitter.com/FBQlngM65V
— Teju PRO (@Teju_PRO) December 23, 2024
घर पर हुए हमले पर बोले अल्लू अर्जुन के पिता अरविंद
हैदराबाद के जुबली हिल्स में अपने घर के बाहर मौजूद मीडिया से बात करते हुए पुष्पा 2 के पिता अल्लू अरविंद ने चुप्पी तोड़ी. इन्होंने कहा- 'आज हमारे घर पर जो हुआ वो सबने देखा. लेकिन अब समय आ गया है कि हम उसके अनुसार कार्य करें. अभी हमारे लिए किसी भी बात पर प्रतिक्रिया देने का सही समय नहीं है.'
पुलिस ने जारी किया नोटिस
रिपोर्ट्स की मानें तो चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन में अल्लू अर्जुन को 24 दिसंबर को सुबह 11 बजे हाजिर होना है. खबरों की मानें तो ये पूरा मामला संध्या थिएटर इंसीडेंट से जुड़ा है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.