Salman Khan के बॉडीगार्ड शेरा ने शेयर की अनदेखी PHOTO, हो रही जमकर वायरल
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा (Salman Khan’s Bodyguard Shera) ने उनकी आगामी फिल्म `अंतिम: द फाइनल ट्रुथ` (Antim: The Final Truth) से उनका एक लुक शेयर किया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) और उनके बॉडीगार्ड शेरा (Shera) के बीच की केमिस्ट्री से हर कोई वाकिफ है. दोनों के बीच का रिश्ता बॉलीवुड किस्सों में काफी फेमस है. ऐसे में जब भी शेरा (Salman Khan’s Bodyguard Shera) सोशल मीडिया पर कुछ शेयर करते हैं तो वह तुरंत वायरल हो जाता है. अब शेरा ने सलमान खान की आगामी फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) से उनका एक लुक शेयर किया है.
'अंतिम' के पैकअप की तस्वीर
सलमान खान (Salman Khan) का लुक इस तस्वीर में काफी अलग नजर आ रहा है. यह फोटो फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) के सेट से है. हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है. ऐसे में अब लोगों को इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह है. देखिए ये फोटो...
ऐसा है सलमान का लुक
इस तस्वीर में सलमान खान और शेरा साथ खड़े नजर आ रहे हैं. तस्वीर में सलमान हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे हैं, वह अपने ख्यालों में खोए हुए दिख रहे हैं. वह काले रंग की बनियान में डेनिम पैंट पहने हुए हैं साथ ही उन्होंने लाल पगड़ी, कलाई पर एक कड़ा और एक मोटी चेन पहन रखी है. उनके हाथ में एक कॉफी कप भी दिख रहा है.
इसे भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने रेड गाउन में दिखाया HOLLYWOOD वाला टशन, दिल थामकर देखिए PHOTOS
क्या दिया कैप्शन
इस तस्वीर को शेयर करते हुए शेरा ने कैप्शन में लिखा है, 'थ्रोबैक फ्राइडे @Beingsalmankhan #SalmanKhan #Sheraa #Beingsheraa #Antim'. बता दें कि फिल्म 'अंतिम' में सलमान के साथ उनके जीजा आयुष शर्मा भी नजर आने वाले हैं.
इन फिल्मों में दिखेंगे सलमान खान
गौरतलब है कि इसके बाद सलमान फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. सलमान खान ने 'राधे: तेरा मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म में उनके साथ दिशा पटानी नजर आने वाली हैं. फिल्म ईद पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
VIDEO
इसे भी पढ़ें: 'Sooryavanshi' की रिलीज डेट पर आई बड़ी खबर, सुनकर खुशी से उछल पड़ेंगे Akshay Kumar के फैंस
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें