प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas) इन दिनों लगातार अपने फैंस को सरप्राइज दे रही हैं. कभी उनकी आटोबायोग्राफी तो कभी उनका नया रेस्टोरेंट चर्चा में बना हुआ है. वहीं अब एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं जिनमें वह रेड कलर के गाउन में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों के जरिए प्रियंका ने अपने पति निक जोनास (Nick Jonas) के नए म्यूजिक एल्बम को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया है. देखिए प्रियंका की दिल धड़का देने वालीं तस्वीरें..
प्रियंका की इन तस्वीरों को देखकर उनके फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@jerryxmimi)
कुछ घंटे से प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. (फोटो साभार: Instagram@jerryxmimi)
इन तस्वीरों में वह एक चैरी रेड कलर का गाउन पहने हुए बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@jerryxmimi)
प्रियंका ने इस ड्रेस के साथ मैचिंग लिपस्टिक लगाकर इस लुक को और भी बेहतरीन बना लिया है. (फोटो साभार: Instagram@jerryxmimi)
इस ड्रेस में प्रियंका ने कुछ पोज दिए हैं जो बता रहे हैं कि उनके स्टाइल स्टेटमेंट के आगे हॉलीवुड स्टार्स भी कमतर हैं. (फोटो साभार: Instagram@jerryxmimi)
इसके अलावा प्रियंका ने खुद भी इस ड्रेस में कुछ तस्वीरों को शेयर किया है. जिनमें वह सड़कों पर भटकती नजर आ रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@Priyankachoprajonas)
इन तस्वीरों के जरिए प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas) ने अपने पति के म्यूजिक वीडियो 'स्पेसमैन' (Spaceman) लुक का खुलासा किया है. (फोटो साभार: Instagram@Priyankachoprajonas)
पति निक जोनास (Nick Jonas) के इस नए एल्बम में वह हॉलीवुड स्टार्स को फेल करती नजर आ रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@Priyankachoprajonas)
कुछ ही घंटों में उनका ये स्टाइल सोशल मीडिया पर छा गया है. (फोटो साभार: Instagram@jerryxmimi)
ट्रेन्डिंग फोटोज़