कौन बनेगा करोड़पति की गद्दी पर बैठना चाहते हैं सलमान खान, बिग बी ने दिया ये जवाब
`बिग बॉस` सीजन 3 को अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया गया था. जिसके बाद इस शो के अगले सीजन से सलमान खान ने अपनी गद्दी जमा ली है और अब तक सुपरहिट शो `बिग बॉस` के 8 सीजन से सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा है.
नई दिल्ली: 'बिग बॉस' सीजन 3 को अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया गया था. जिसके बाद इस शो के अगले सीजन से सलमान खान ने अपनी गद्दी जमा ली है और अब तक सुपरहिट शो 'बिग बॉस' को 8 सीजन से सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा है. आपको बता दें, अब सलमान की नजर अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' पर है. सलमान का शो 'दस का दाम' खत्म होने के बाद ही बिग बी का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 10 शूरू हो रहा है. हाल ही में सलमान खान ने कहा था कि वह अब 'कौन बनेगा करोड़पति' भी होस्ट करना चाहते हैं. सलमान की इस डिमांड पर अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बिग बी ने कहा है कि सलमान का इस शो में होस्ट करने के लिए स्वागत करता हूं.
मंगलवार को मुंबई में हुए प्रेस कॉन्फेंस के दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने इस नए आने वाले शो के बारे में कई सवालों का जवाब दिया. बिग बी से सवाल किया गया कि क्या वह सलमान खान को 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 10 होस्ट करने देंगे तो अमिताभ ने बेझिझक होकर 'ओके' बोला और कहा कि वह सलमान खान का इसके लिए स्वागत करते हैं. 'कौन बनेगा करोड़पति' का दसवां सीजन 3 सितंबर से रात सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहा है. यह शो सोमवार से शुक्रवार तक प्रसारित होगा. यह शो पहले सीजन से ही ब्लॉक बलॉस्ट रहा है और आने वाले समय में भी यही उम्मीद की जा रही है.
साथ ही इस प्रेस कॉन्फेंस में अमिताभ ने बताया, इस शो से जितना लगाव उन्हें है, उतना ही उनके घर के लोगों को भी है. बिग बी ने बताया कि उनकी पोती आराध्या को भी शो की थोड़ी बहुत जानकारी है. अमिताभ बच्चन बताते हैं, 'वो जानती है एक शो है KBC, उसे शो की ट्यून काफी पसंद है. मैंने कभी खेला नहीं है उसके साथ, पर मुझे लगता है कि मुझे खेलना चाहिए.'