नई दिल्ली:  सुपरस्टार सलमान खान ने कहा है कि वह अपनी अगली फिल्म के लिए 'बिंगइनटच' मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से नई प्रतिभाएं तलाश रहे हैं. सलमान ने मंगलवार को एक मिनट का वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा है, "आज मुझे महसूस हो रहा है कि मैं आपके लिए कुछ करूं. नहीं समझे? मैं आपको बताऊंगा. परिवार के लिए बीइंगइनटच..एक खास तोहफा है. तोहफा यह है कि इस एप्लिकेशन में स्पेशल ऑडिशन सेक्शन है."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडिस को पसंद आया सलमान खान का यह अंदाज, आपको भी पसंद आएगा VIDEO


उन्होंने कहा, "आप सभी प्रतिभाशाली हैं.. कोई नर्तक है, गायक है या अभिनेता, इसलिए इस एप्लिकेशन पर प्रोफाइल और वीडियो लिंक डालकर अपनी प्रतिभा को सामने लाएं." सलमान ने कहा कि निर्देशक मुकेश छाबड़ा द्वारा वीडियो लिंक को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा, "एक बार आप शॉर्टलिस्ट हो जाते हैं, तो हम मिलेंगे. कहां? सेट पर."





सलमान ने कहा कि पहली प्रतिभा वह फिल्म की नायिका के चयन के लिए देख रहे हैं. उन्होंने कहा, "हम पहली जो प्रतिभा देख रहे हैं, वह सलमान खान की अगली फिल्म की नायिका के चयन के लिए है. ऑल द बेस्ट..जल्दी से प्रोफाइल भेजो."



अपने एक और ट्वीट में सलमान खान ने अपनी ऐपलिकेशन का लिंक शेयर करते हुए लोगों को इस ऐपलिकेशन को डाउनलोड करने के लिए कहा. अगर आप में भी कोई टेलैंट है तो इस मौके का फायदा जरूर उठाएं.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें