नई दिल्‍ली: दीवाली हो, ईद या फिर क्रिसमस, बॉलीवुड में लगभग हर जश्‍न काफी धूमधाम से मनाया जाता है. वैसे भी साल का यह आखिरी हफ्ता सलमान खान के लिए काफी स्‍पेशल होता है. अक्‍सर वह क्रिसमस के मौके पर कोई बड़ी फिल्‍म लेकर आते हैं, और अगर फिल्‍म न भी हो तो 27 दिसंबर को आने वाला सलमान का बर्थडे 'खान परिवार' के लिए किसी जश्‍न से कम नहीं होता. ऐसे में मंगलवार को सलमान खान ने अपने परिवार के साथ मजेदार अंदाज में क्रिसमस मनाया. एक दिन पहले ही कैटरीना कैफ की क्रिसमस पार्टी में नजर आए सलमान, अपने घर की क्रिसमस पार्टी में बेसुध होकर नाचते दिखे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पार्टी का एक वीडियो खुद सलमान खान ने अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान खान अपने दोनों भाइयों यानी सोहेल खान और अरबाज खान के साथ मस्‍त होकर थिरकते दिख रहे हैं. वहीं नाचते-नाचते सोहेल खान वीडियो में किसी और को भी डांस के लिए बुलाते नजर आ रहे हैं और फिर एंट्री होती है उनके जीजा आयुष शर्मा की. आप भी देखें खान परिवार का यह मजेदार वीडियो.


जैकलीन फर्नांडिस ने बच्चों के साथ कुछ यूं मनाया क्रिसमस, देखें PHOTOS



Viral Video : भांगड़े की धुन पर बजा 'जिंगल बेल, जिंगल बेल', सुनकर आप भी करने लगेंगे डांस


बता दें कि इस बार क्रिसमस पर भले ही सलमान खान कोई फिल्‍म लेकर न आए हों, लेकिन उनके फैंस को उनकी आने वाली बिग बजट फिल्‍म 'भारत' का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्‍म में एक बार फिर सलमान खान की जोड़ी कैटरीना कैफ के साथ नजर आएगी. इसके साथ ही निर्देशक अली अब्‍बाज जफर की 'भारत' में तब्‍बू और दिशा पटानी भी नजर आने वाली हैं.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें