Salman Khan की इस Ex गर्लफ्रेंड ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- `मेरे सिर पर उसने बोतल फोड़ी, सीधा पहुंची ICU में`
Somy Ali: सलमान खान (Salman Khan) ने अब तक कई एक्ट्रेसेस को डेट किया है और उन्हीं में से एक हैं सोमी अली (Somy Ali). अब सालों बाद सोमी ने सलमान (Salman Khan) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो एक बार सलमान ने सिर पर गिलास रखा और...
Salman Khan Ex GF: अपने करियर के शुरूआती दौर में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) सोमी अली (Somy Ali) के साथ रिलेशनशिप में थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों का अफेयर लगभग 8 सालों तक चला. हालांकि, ब्रेकअप के सालों बाद सोमी ने खुलासा किया कि सलमान (Salman Khan) उनके साथ मारपीट करते थे. वहीं, कुछ समय पहले ये अफवाह उड़ी थी कि एक बार सोमी के सिर पर सलमान ने कांच की बोतल तोड़ दी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल जाना पड़ा था. अब इसपर खुद सोमी ने ही चुप्पी तोड़ी है.
सालों बाद किया खुलासा
हाल ही में सोमी अली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सोमी ने दावा किया कि सलमान खान ने गुस्से में आकर उनके साथ मारपीट की थी. सोमी ने पोस्ट में लिखा- 'सलमान ने अगर मुझे बोतल से मारा होता तो मैं अस्पताल पहुंच जाती. हां, उन्होंने थंप्स अप का गिलास मेरे बालों में गिरा दिया था, उसमें रम मिक्स थी. मैं पहली बार शराब पी रही थी. उस वक्त मेरे साथ एक फ्रेंड थी जो एक्टर थी. उसने भी ये सब कुछ देखा. लेकिन मैं यहां उसका नाम नहीं लूंगी. लेकिन मेरे सिर पर सलमान ने बोतल नहीं तोड़ी थी. ये सिर्फ एक अफवाह है. ऐसा अगर हुआ होता तो मैं तब सीधा आईसीयू में पहुंच जाती'.
मारपीट का लगाया आरोप
आपको बता दें कि कई बार सोमी अली सलमान खान पर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. उन्होंने बताया था कि सलमान उनके साथ मारपीट भी करते थे. खैर, आपको बता दें कि सोमी एक पाकिस्तानी-अमेरिकन एक्ट्रेस हैं. सालों पहले उन्होंने बॉलीवुड से ही फिल्मों में डेब्यू किया था लेकिन जब उनका करियर खास नहीं चला तो वो इंडिया छोड़कर चली गई थीं. अब वो अपना NGO चलाती हैं जिसका नाम 'नो मोर टियर्स' हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमी और सलमान 1991 से 1999 तक रिलेशनशिप में रहे थे. सलमान से ब्रेकअप के बाद सोमी साउथ फ्लोरिडा में जाकर बस गई थीं. खास बात ये है कि सोमी 16 साल की उम्र में सलमान की वजह से ही मुंबई आई थीं. वो सलमान को इतना पसंद करती थीं कि उनसे शादी तक करना चाहती थीं. खैर, सोमी ने बॉलीवुड में 'आओ प्यार करें', 'माफिया', 'आंदोलन' और 'अंत' जैसी कई फिल्मों में काम किया.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं