Celebs New Year 2025: नया साल की शुरुआत हो चुकी है. हर किसी ने इसका स्वागत अपने-अपने अंदाज में किया. वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स ने भी हर साल की तरह इस नए साल का सेलिब्रेशन अपने अंदाज में किया और साथ ही अपने फैंस को भी को भी इसकी ढेर साली शुभकमानाएं दी. चलिए देखते हैं किसने क्या पोस्ट किया है.
Trending Photos
Celebs Celebrate New Year 2025: ढेर सारी खुशियां, उमंगें और ख्वाहिशें लिए नए साल 2025 की शुरुआत हो चुकी हैं. ऐसे ही में 2024 काफी लोगों के लिए अच्छा और बुरा दोनों रहा. बॉलीवुड सेलेब्स के लिए भी 2024 कुछ ऐसा ही रहा. किसी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी, तो किसी का सालों पुराना रिश्ता टूट गया. लेकिन अपने सारे गमों को भुलाकर हर किसी ने नई उम्मीदों के साथ नए 2025 का स्वगात अपने अंदाज में और गर्मजोशी के साथ किया.
2025 का स्वागत करने में और 2024 को अलविदा कहने में हमारे बॉलीवुड सेलेब्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी. अमिताभ बच्चन से कार्तिक आर्यन, मलाइका और अजय देवगन जैसे बड़े तमाम बड़े स्टार्स ने अपने खास अंदाज में 2024 को अलविदा कहा है और नए साल का जश्न मनाया. चलिए, देखते हैं कि आपके पसंदीदा सितारे नए साल की खुशी में कैसे डूबे हुए नजर आए.
T 5241 .... 2025 !!! ज़िंदाबाद
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 31, 2024
अमिताभ बच्चन ने कहा ‘2025 जिंदाबाद’
बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, '2025 जिंदाबाद'. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने फैंस को नए साल में नई एनर्जी और जोश के साथ आगे बढ़ने का मैसेज दिया.
अजय देवगन ने 2024 को किया अलविदा
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में उन्होंने 2024 की अपनी जर्नी को दिखाया, जिसमें 'शैतान' से लेकर 'सिंघम अगेन' तक का सफर शामिल है. उन्होंने लिखा, 'मुझे नहीं पता था कि साल के आखिर में इन भावनाओं को कैसे व्यक्त करूं. इसलिए मैंने अपनी फिल्मों और यादों का एक छोटा म्यूजियम बना लिया'.
कार्तिक आर्यन ने 2024 को कहा थैंक्यू
कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्मों 'चंदू चैंपियन' और 'भूल भुलैया 3' से जुड़ी तस्वीरें शेयर कर 2024 को धन्यवाद कहा. उन्होंने लिखा, 'थैंक्यू 2024! ये एक ऐतिहासिक साल रहा जिसने मेरी जिंदगी बदल दी. इसे मैं हमेशा याद रखूंगा'.
प्रीति जिंटा ने 2024 को याद किया
प्रीति जिंटा ने भी अपने खास पलों का वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'जैसे ये साल खत्म हो रहा है, मुझे पेरू में नए साल का स्वागत और इंका ट्रेल पर किया गया सफर याद आ रहा है. इस साल मैंने एक्शन से भरा वक्त बिताया और लंबे समय बाद सेट पर वापसी की'.
सोनाक्षी सिन्हा ने मनाया नया साल
पिछले साल जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने पति के साथ ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में नए साल 2025 का स्वागत किया. वहां के समय के मुताबिक, वे भारत से पहले ही नए साल में एंट्री कर चुकी थीं. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर सभी को 'हैप्पी न्यू ईयर' कहा.
मलाइका अरोड़ा की 2025 की प्लानिंग
2024 में अर्जुन कपूर से अलग हुईं मलाइका अरोड़ा ने वीडियो शेयर कर बताया कि 2025 में वे नई एनर्जी के साथ आगे बढ़ेंगी. उन्होंने लिखा, 'इस साल मैं खुश रहूंगी, तनाव नहीं लूंगी, पैसा कमाऊंगी और अपने पर्सनल को निखारते हुए आगे बढ़ूंगी'.
शिल्पा शेट्टी ने भी फैमिली संग किया सेलिब्रेट
शिल्पा शेट्टी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो अपने पूरे परिवार के साथ अपने फैंस को 'हैप्पी न्यू ईयर' विश करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'स्वस्थ और खुशहाल, 2025 ऐसा ही होगा.. हमारी तरफ से आप सभी को नए साल की बधाई'.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.