Cheteshwar Pujara, India vs Australia: मौजूदा दौरे पर तीसरे क्रम पर तीन बल्लेबाजों को आजमाया गया है. पहले टेस्ट में देवदत्त पडिक्कल इस क्रम पर उतरे थे और दोनों पारियों में फेल हो गए थे. उनके बाद शुभमन गिल ने इस नंबर पर निराशाजनक प्रदर्शन किया. मेलबर्न टेस्ट में गिल को बाहर किया गया तो केएल राहुल को तीसरे क्रम पर मौका मिला और वह भी फेल रहे.
Trending Photos
Cheteshwar Pujara, India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से टीम इंडिया पिछड़ गई है. सिडनी में अब 3 जनवरी को पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. सीरीज बचाने के लिए इस मैच में हर हाल में टीम इंडिया को जीत हासिल करनी होगी. इस टेस्ट से पहले एक खबर ने सबको हैरान कर दिया है. भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा को नहीं शामिल किए जाने को लेकर अभी तक सवाल उठाए जा रहे हैं. अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है.
गंभीर ने की थी पुजारा की मांग
भारत की बल्लेबाजी इकाई के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रिपोर्टों से पता चला है कि हेड कोच गौतम गंभीर ने अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की वापसी की मांग की थी. पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों में भारत की सीरीज जीत में निर्णायक भूमिका निभाई थी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर चाहते थे कि पुजारा टेस्ट टीम में वापस आएं, लेकिन चयनकर्ताओं ने इस कदम को खारिज कर दिया.
अजीत अगरकर की चयन समिति ने किया इनकार
पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के बाद से ही गंभीर अपनी टीम में पुजारा को चाहते थे. उनकी मांग को अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने नहीं माना. इसके बावजूद गंभीर ने उन्हें टीम में लाने को लेकर आवाज उठाई. राजकोट के बल्लेबाज पुजारा फर्स्ट क्लास में सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं. वह पिछली बार टीम इंडिया के लिए 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेले थे.
ये भी पढ़ें: 'बहुत हो गया...', मेलबर्न में हार के बाद बुरी तरह भड़के गौतम गंभीर, ड्रेसिंग रूम में लगा दी सबकी क्लास
पुजारा का जबरदस्त रिकॉर्ड
36 वर्षीय पुजारा ने पिछले दो दौरों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वह 2018 के दौरे में सात पारियों में सबसे ज्यादा 521 रन बनाए थे. उन्होंने 2020/21 के दौरे में भी 271 रन बनाए. पुजारा को गाबा टेस्ट में उनकी भूमिका के लिए याद किया जाता है, जहां उन्होंने भारत को जीत दिलाने के लिए 211 गेंदें खेली थीं. रक्षात्मक रुख अपनाने वाले पुजारा पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब साबित हुए हैं. अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने पहले मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात पर खुशी भी जताई थी कि उन्हें पुजारा के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: India Cricket Schedule 2025: चैंपियंस ट्रॉफी...इंग्लैंड में अग्निपरीक्षा, देख लें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
तीन प्रयोग, तीनों फेल
मौजूदा दौरे पर देखने को मिला है कोई भी बल्लेबाज पुजारा की तरह टिककर नहीं खेल पाया है. तीसरे क्रम पर तो तीन बल्लेबाजों को आजमाया गया है. पहले टेस्ट में देवदत्त पडिक्कल इस क्रम पर उतरे थे और दोनों पारियों में फेल हो गए थे. उनके बाद शुभमन गिल ने इस नंबर पर निराशाजनक प्रदर्शन किया. मेलबर्न टेस्ट में गिल को बाहर किया गया तो केएल राहुल को तीसरे क्रम पर मौका मिला और वह भी फेल रहे. टेस्ट में सबसे अहम क्रम पर लगातार प्रयोग ने टीम का बंटाधार कर दिया. भारतीय क्रिकेट फैंस को पुजारा की कमी खली.